Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur: खेत में नग्नावस्था में मिला मोबाइल दुकानदार का शव, गले और चेहरे पर जख्म के निशान

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 19 May 2023 01:52 PM (IST)

    Murder in Samastipur समस्तीपुर के बथनाहा रविटोला वार्ड 12 में खेत में एक युवक का शव मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजीत रात को घर से दुकान जाने के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Murder in Samastipur: समस्तीपुर में खेत में मिला मोबाइल दुकानदार का शव

    समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। शिवाजीनगर ओपी के दसौत पंचायत में शुक्रवार सुबह मूंग के खेत में नग्नवस्था में एक युवक का शव मिला। सुबह शौच जा रहे लोगों ने शव को देखा। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर बड़ी भीड़ जमा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बथनाहा रविटोला वार्ड 12 का है। ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय थाना के दारोगा हंसराज राम ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव कब्जे में लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची।

    मृतक की पहचान हथौड़ी थाना के बेला चितौड़ा निवासी स्व. रामसोगारथ मंडल के बेटे 32 साल के रंजीत मंडल उर्फ छोटू के के रूप में हुई। मृतक के गला और चेहरा पर जख्म के निशान हैं। घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। वह मृतक का बताया जा रहा है।

    बेला चितौड़ा निवासी रंजीत मंडल के मोबाइल की दुकान बेला चौक पर है। सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब आठ बजे रंजीत अपने घर से पैदल बेला चौक स्थित दुकान की ओर निकले। देर रात तक घर वापस नहीं लौटे।

    कुछ युवकों के साथ दिखा था रंजीत

    परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिली। आसपास के कुछ लोगों का बताना है कि शुक्रवार रात करीब दस बजे तक रंजीत मंडल बेला चौक पर दो तीन युवकों के साथ नजर आया था। उसके साथ काकड़ गांव के तीन अन्य व्यक्ति थे।

    रंजीत के दो लड़के और एक बेटी

    मृतक के भांजे परमानंद ने बताया कि रंजीत शादीशुदा हैं। उसे दो लड़का और एक लड़की है। पहले से किसी से कोई विवाद नहीं था। घटनास्थल पर ग्रामीणों का कहना है कि मृतक मूंग खेत में नग्न अवस्था में शव जमीन पर पड़ा था। उसका पैंट खुला था।

    घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर तक आबादी नहीं

    घटनास्थल के आसपास करीब आधा किलोमीटर दूर तक आबादी नहीं है। स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर मृतक किसके साथ यहां आया था और किन लोगों ने उसकी हत्या की।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।