Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में बुलडोजर एक्शन से हड़कंप, दुकानदारों ने लगाया पक्षपात का आरोप

    By Abhinav Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Fri, 21 Nov 2025 07:24 PM (IST)

    समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि कुछ दुकानों को छोड़ दिया गया जबकि अन्य को निशाना बनाया गया। कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।

    Hero Image

    नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण पर कार्रवाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर । नगर थाना के थानेश्वर मंदिर के समीप में शुक्रवार को सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान, दुकान का बोर्ड आदि लगाने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया है। बुलडोजर की कार्रवाई को कुछ दुकानदारों ने पक्षपात करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों की भारी भीड़ जुट गई। देखते ही देखते कुछ ही समय में सभी अतिक्रमित जगह को मुक्त करा लिया गया। लेकिन, यह महज खानापूर्ति मात्र ही रही। दुकानदारों ने पीछे से पुनः दुकानें लगानी शुरू कर दी। शाम होते-होते अधिकांश दुकानें पुनः सड़क किनारे पर सज गई। इसमें छोटे फूटपाथी दुकानदारों की फल दुकान, फूल माला व प्रसाद की दुकान, नाश्ते आदि की दुकानें शामिल हैं।

    निगम का बुलडोजर इतनी जल्दबाजी में था कि उसने अतिक्रमण खाली करने के दौरान अपने ही नगर परिषद मार्केट की एक दुकान का शटर भी नोच डाला। इससे पीड़ित दुकानदार में रोष व्याप्त हो गया। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान शुरुआत में निगम कर्मियों पर कुछ दुकानदारों ने पक्षपात करने का भी आरोप लगाया।

    उनका आरोप था कि निगम के कर्मी स्वयं अवैध रूप से वसूली करते हैं। जब कभी इस तरह की कार्रवाई होती तो वह उन लोगों को निशाना बनाते है जो उन्हें पैसा आदि नहीं देता। साथ ही जहां से पैसे लेते उन्हें छोड़ दिया जाता है। हालांकि, दुकानदारों के कड़े रवैए इख्तियार करने बाद में सभी दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया।

    नुकसान की भरपाई की मांग 

    पीड़ित दुकानदार ने अपनी दुकान की शटर उखाड़कर छोड़ दिए जाने पर रोष व्यक्त किया है। उसने बताया कि उनका दुकान नगर निगम के मार्केट में है। निगम का बुलडोजर उनकी दुकान का शटर तोड़कर छोड़ दिया। इससे उन्हें नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई निगम प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।

    वहीं कार्रवाई के दौरान राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी इस कार्रवाई का माखौल उड़ाते नजर आए। लोगों का कहना था कि निगम स्वयं इस गोरखधंधे को बढ़ावा देता है। पूरे शहर में कई जगहों पर ऐसे हालात बने है। लेकिन, निगम का ध्यान उन जगहों पर नहीं जाता। समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई से महज दहशत कायम किया जाता है। इसके एवज में कमाई दोगुनी हो जाती है। लोगों ने निगम प्रशासन से इस लाइलाज मुद्दे पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की है।