Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाट-बाजार के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना का संक्रमण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 11:29 PM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव का सबसे बड़ा कारण हाट-बाजार है। यहां पर न तो फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है और न हीं मास्क का उपयोग ही लोग कर रहे हैं। परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रसार अब तेजी से हो रहा है।

    Hero Image
    हाट-बाजार के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना का संक्रमण

    समस्तीपुर । ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव का सबसे बड़ा कारण हाट-बाजार है। यहां पर न तो फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है और न हीं मास्क का उपयोग ही लोग कर रहे हैं। परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रसार अब तेजी से हो रहा है। कल्याणपुर प्रखंड की मुक्तापुर ग्रामीण हाट में शाम तक लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। बाजार में रोजमर्रा का समान खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं। रामपुरा, कुसियारी शहीद चौक आदि जगहों पर शाम चार बजे के बाद भी हाट लगे रहते हैं। जहां लोगों की भी भीड़ जुटी रहती है। इसलिए प्रशासन को इस पर सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है। विद्यापतिनगर में कोरोना से शिक्षिका की मौत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजिदपुर में कार्यरत एक शिक्षिका कोरोना से जिदगी की जंग हार गई। निकटवर्ती चमथा गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी शिक्षिका सुरिता सिंह का निधन सोमवार को इलाज के दौरान हो गया। वे गत दिनों

    कोरोना की वैक्सीन लेने के महज कुछ ही दिनों बाद दलसिंहसराय स्थित अपने आवास पर कोरोना संक्रमित हुई थी। इसके बाद बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को लेकर स्वजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गए। जहां उनका निधन हो गया। वे संगीत व विविध शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय थीं। इनके निधन की सूचना पर बीईओ शबनम कुमारी,बीआरपी कुमार रंजन,चंदन कुमार चौधरी, अभिनव कुमार, कैलाश राय,अमित कुमार बादल, रमेश रजक, जयराज पासवान, मनोज कुमार आदि ने शोक जताया है। कोरोना से खानपुर में चिकित्सक समेत दो की मौत

    खानपुर प्रखंड क्षेत्र की कानू विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रख्यात चिकित्सक डॉ. विनोद पंडित का निधन कोरोना के कारण हो गया है। वहीं श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के गाहर गांव निवासी सुरेश महतो भी कोरोना से जंग हार गए। इन दोनों के असामयिक निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि डॉ. पंडित सच्चे समाजसेवी एवं नेक दिल इंसान थे। मुखिया रीता देवी, जदयू नेता रामनारायण सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, राजद नेता मो.कलाम खां, राम बली चौधरी, पूर्व मुखिया रामसागर महतो, राजगीर महतो,भाजपा नेता अजय कुशवाहा, समाजसेवी श्याम जायसवाल, शिक्षक लाल बाबू, प्रकाश कुमार, सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक रामचंद्र महतो आदि ने भी शोक जताया है।

    comedy show banner
    comedy show banner