Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में छाए रहेंगे बादल, कई स्थानों पर होगी हल्की वर्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 12:02 AM (IST)

    उत्तर बिहार में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अनेक जगहों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। हालांकि 24 जून के बाद वर्षा की सक्रियता में वृद्धि की संभावना है।

    Hero Image
    आसमान में छाए रहेंगे बादल, कई स्थानों पर होगी हल्की वर्षा

    समस्तीपुर । उत्तर बिहार में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अनेक जगहों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। हालांकि 24 जून के बाद वर्षा की सक्रियता में वृद्धि की संभावना है। यह कहना है मौसम विभाग का। डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में कही। अगले 26 जून तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर बिहार में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है। वहीं 24 जून के बाद वर्षा की सक्रियता में वृद्धि होने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान अपने खेतों में मेड़ों को मजबूत करने का कार्य करें। धान की बीजस्थली में जो बिचड़े 10 से 15 दिनों के हो गये हों, खर-पतवार निकालकर तथा प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीजस्थली के लिए 5 किलो अमोनियम सल्फेट अथवा 2 किलो यूरिया का उपरिवेशन मौसम साफ रहने पर करें।

    विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ लिया बागमती के कटाव का जायजा कल्याणपुर : स्थानीय विधायक सह बिहार विधासभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मंगलवार को प्रखंड के कलौंजर पंचायत के खरौरी टोला के वार्ड नंबर-2 में पहुंचकर बागमती के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि से हो रहे कटाव का जायजा लिया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी आरके दिवाकर, आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी गौरव कुमार,डीसीएलआर अनिल कुमार तिवारी, मुख्य अभियंता रामा शंकर द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता रामविलास दुबे, अंचलाधिकारी कमलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर, थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टूडू समेत अन्य शामिल रहे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थल निरीक्षण के क्रम में पाया कि लगभग 150 मीटर की लम्बाई में हो रहे कटाव की रोकथाम के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा बम्बु रौल, झांकी तथा बालू से भरे बोरे को नाइलन क्रेट में रखकर सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। रमजानन तिमुहान, सलहा, गंगौरा आदि जगहों पर भी कटाव होने की बात कही गई है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि अविलंब कटाव निरोधी कार्य को कराएं। मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया कैलाश सहनी, शोभा देवी, राजस्व अधिकारी विनीता कुमारी, अंचल निरीक्षक सत्यनारायण पांडेय, हल्का कर्मचारी सुधीर महतो, अंचल सहायक अमीन ओम विकास कुमार, जदयू नेता पिटू सिंह, हेमंत पांडेय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय, विकास मित्र रंजीत बैठा आदि मौजूद थे।