Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूसा स्टेशन पर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 01:40 AM (IST)

    गांव टोला एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर युवकों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।

    Hero Image
    पूसा स्टेशन पर चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

    समस्तीपुर । गांव, टोला एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर युवकों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के तत्वावधान में युवकों ने खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन, वैनी, गंगापुर, कस्तूरबा टोला आदि स्थानों पर जाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अपने हाथों में स्वच्छता स्लोगन वाले बैनर के साथ ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। लोगों ने भी गांव एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। टीम के सदस्यों नें प्लास्टिक से बने थैले का प्रयोग नहीं करने की अपील की। लोगों को बताया कि प्लास्टिक कचरा से कितनी हानि हो रही है। इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। यह भी बताया कि अपने घर के कचरे का निस्तारण सही ढंग से करें। कचरा इधर- उधर नहीं फेंके। मौके पर मुरली मनोहर, रोहित राय, शिवचंद्र राय, नरेश सिंह, संध्या, रंजू, श्रियंका, प्रियंका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतना को जागृत करता है साहित्य

    कल्याणपुर : प्रखंड के संस्कृत विकास संस्थान बासुदेवपुर धाम में साहित्य प्रेमियों को संबोधित करते शिक्षाविद डॉ परमानंद लाभ ने कहा कि साहित्य चेतना को जागृत करता है। साहित्य समाज का दर्पण ही नहीं है, बल्कि समाज का प्राण भी है। चेतना जो है वह सरस्वती है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर संस्थान के निदेशक चरण कर्पूरी महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष युगल किशोर झा ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक विनय कृष्ण, प्रो. पीके झा प्रेम, हरिशंकर झा, राजकुमार, प्रेमजीत झा, विनय कुमार राम आदि ने भी अपने संबोधन में साहित्य विषय पर विशेष रुप से चर्चा की। संगोष्ठी के सदस्यों ने सरस्वती विशेषांक समन्यव पत्रिका का लोकार्पणकिया। वहीं श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ उपस्थित संगोष्ठी के सदस्यों ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आरके राय ने किया।