Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर जाना चाह रहे हैं घर तो नोट करें 12 स्पेशल ट्रेनों के नाम, नंबर और तारीख

    By Prakash KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 03:40 AM (IST)

    छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर जंक्शन होकर 12 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें सहरसा-नई दिल्ली के बीच 6 दरभंगा-दिल्ली के बीच 4 एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच 2 पूजा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

    Hero Image
    छठ पूजा पर 12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

    समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। पर्व-त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर जंक्शन होकर 12 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें सहरसा-नई दिल्ली के बीच 6, दरभंगा-दिल्ली के बीच 4 एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच 2 पूजा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी। यह छठ पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्व में सूचित स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हैं। पूजा स्पेशल ट्रेनें पिछले वर्ष 2021 में चलाए गए पूजा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में दोगुना से भी अधिक हैं। रेलवे द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जाएगी तथा आवश्यकता हुई तो यात्री हित में और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।

    दरभंगा-दिल्ली के लिए परिचालित होगी दो जोड़ी पूजा स्पेशल

    ट्रेन संख्या 04060 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल, 20 एवं 26 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04059 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 21 और 27 अक्टूबर को दरभंगा से संध्या 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 07.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

    ट्रेन संख्या 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दरभंगा से संध्या 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 07.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

    समस्तीपुर जंक्शन से होकर सहरसा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल

    ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 26 एवं 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात्रि 12.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22, 27 एवं 30 अक्टूबर को सहरसा से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

    ट्रेन संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04021 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से संध्या 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। 

    ट्रेन संख्या 04016 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 23 एवं 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04015 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 24 एवं 27 अक्टूबर को सहरसा से संध्या 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

    ट्रेन संख्या 04062 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 25 एवं 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04061 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 22, 26 एवं 29 अक्टूबर को सहरसा से संध्या 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।