Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान हुआ चांदचौर मथुरापुर गांव

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 11:17 PM (IST)

    उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर मथुरापुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में 6 से 14 फरवरी तक चलने वाली रामकथा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आसपास के गांव के 21 सौ कन्याओं ने जल भरकर करीब 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कथा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित की।

    जय श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान हुआ चांदचौर मथुरापुर गांव

    समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर मथुरापुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में 6 से 14 फरवरी तक चलने वाली रामकथा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आसपास के गांव के 21 सौ कन्याओं ने जल भरकर करीब 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कथा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित की। यह यात्रा मथुरापुर शिवालय से शुरू हुई और परोरिया के झरुल्ला स्थान होते हुए सरायरंजन रोड से होते हुए मेयारी सीमा से गुजरकर पुन: मथुरापुर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में बैंड बाजे के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट भी साथ चलकर शोभा बढ़ा रहे थे। प्रत्येक श्रद्धालुओं के मुख से जय श्रीराम का जयघोष निकल रहा था। आयोजन समिति द्वारा कन्याओं के लिए खीर का प्रबंध किया गया था। इस आयोजन से समूचे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया है। मौके पर पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, अधिवक्ता रामपुनीत चौधरी, कुमार अभिरव, कुमार गौरव, कुमार सौरभ, परोरिया मुखिया श्रीराम साह उर्फ मनोज कुमार, सुनील चौधरी, शंभू चौधरी, अमित चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार राय, पंस सदस्य संजय दास, मणिकांत चौधरी, कृष्णदेव चौधरी, डॉ. उमेशकांत, शेखर चौधरी, रवि कुमार, सहित सैकड़ों ग्रामीण युवक श्रद्धालुओं के सहयोग में जुटे रहे। रामकथा का उद्घाटन गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा किया जाएगा। यहां 14 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक अवधेश जी महाराज तथा बाल व्यास आनंद भूषण जी महाराज द्वारा संगीतमय रामकथा कही जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें