यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की कवायद शुरू, समस्तीपुर रेल मंडल ट्रेनों की कोच में लगाएगा सीसीटीवी कैमरा
समस्तीपुर रेल मंडल ने ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 684 कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है जिसमें 25 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आएगी। बिहार संपर्क क्रांति जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। प्रत्येक कोच में चार कैमरे लगेंगे जो हाई-स्पीड पर भी स्पष्ट फुटेज देंगे और आवाज रिकॉर्ड करेंगे। इसका उद्देश्य चोरी और छेड़खानी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण रखना है।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब मंडल की ट्रेनों के 684 कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पर लगभग 25 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आएगी। बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
हर कोच में लगेंगे चार कैमरे
योजना के अनुसार, समस्तीपुर रेल मंडल की ट्रेनों के प्रत्येक कोच में कुल चार अत्याधुनिक डोम-टाइप सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से दो कैमरे कोच के मुख्य दरवाजों के ऊपर लगाए जाएंगे। इनका उद्देश्य यात्रियों की चढ़ने और उतरने की गतिविधियों पर सीधी निगरानी रखना होगा।
इससे न केवल कोच के अंदर की हरकतें रिकॉर्ड होंगी, बल्कि दरवाजे के बाहर की स्थिति भी कैमरे में कैद हो जाएगी। शेष दो कैमरे बोगी के भीतर लगाए जाएंगे, जिससे पूरे कोच की सुरक्षा कवरेज मिल सके और कोच के हर कोने पर नजर रखी जा सके।
इन कैमरों से यह सुनिश्चित होगा कि यात्रा के दौरान यदि कोई यात्री असामाजिक तत्वों का शिकार हो, तो तुरंत सबूत उपलब्ध हो सके और कार्रवाई की जा सके।
हाई क्वालिटी फुटेज और साफ आवाज
लगाए जाने वाले इन कैमरों की खासियत यह होगी कि ये हाई-स्पीड ट्रेन की गति के बावजूद भी स्थिर और स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड करेंगे। सामान्य सीसीटीवी कैमरों की तुलना में इनकी कार्यक्षमता अधिक उन्नत होगी, जो लो-लाइट या रात के समय में भी साफ तस्वीरें प्रदान करेंगे। इससे यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त, इन कैमरों के साथ डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी जोड़े जाएंगे, जो हर प्रकार की आवाज को स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड करेंगे। इस तकनीक से किसी विवाद, यात्री शिकायत या अपराध की स्थिति में वास्तविक ऑडियो-वीडियो सबूत उपलब्ध हो सकेंगे। फुटेज और आवाज दोनों का मेल जांच एजेंसियों को अपराधियों की पहचान करने और कार्रवाई करने में मदद करेगा।
अपराधियों पर कड़ी नजर
सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी, छेड़खानी, झगड़े और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। संदिग्ध लोगों की पहचान आसान होगी और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।रेलवे की इस नई व्यवस्था से यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।
यात्रा अब और सुरक्षित होगी और पैसेंजर्स को सफर के दौरान भरोसे का एक नया अहसास होगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
योजना के अनुसार मंडल की पहले से संचालित ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। इन कैमरों के लगने से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा यात्रा के दौरान हर गतिविधि पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही मंडल की नई ट्रेन नमो भारत एक्सप्रेस में पहले से ही अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से ट्रेन के भीतर होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।- रंजीत कुमार, पीआरओ समस्तीपुर रेल मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।