Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को, कब जारी होगा सेंटर कोड और नाम?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:28 PM (IST)

    समस्तीपुर में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 13246 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के साथ समय से पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    BPSC 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर शनिवार को होगी। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में परीक्षा की व्यापक तैयारी चल रही है। जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 13 हजार 246 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र नगर निगम क्षेत्र के अलावा समस्तीपुर, कल्याणपुर, ताजपुर, दलसिंहसराय एवं रोसड़ा प्रखंड में भी बनाए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर कुछ सामग्रियां पूरी तरह प्रतिबंधित होंगी।

    इसमें मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लाग टेबल, पर्ची, किताबें और किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक सामग्री शामिल हैं। उम्मीदवार केवल एडमिट कार्ड और पारदर्शी बाल पेन लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

    इन विद्यालयों में होगी परीक्षा:

    विधि महाविद्यालय में 454, डॉ. एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में 696, आरएसबी इंटर विद्यालय 504, तिरहुत एकेडमी में 636, बालिका इंटर विद्यालय काशीपुर में 540, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन में 324, कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड में 228, माडल इंटर विद्यालय बहादुरपुर में 588, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 348, नगर निगम उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी में 312, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ में 336 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

    उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुरलख में 396, श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर में 600, मध्य विद्यालय जितवारपुर में 300, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर में 456, प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम में 372, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपट्टी में 408, अल्फा मध्य विद्यालय विश्म्भरपुर एलौथ में 240, उच्च माध्यमिक विद्यालय ताजपुर में 336 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

    जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर में 324, इंटर उच्च विद्यालय बीरसिंहपुर में 192, इंटर उच्च विद्यालय कल्याणपुर में 240, डीपीजीसी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कल्याणपुर चौक में 516, जीबी उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी में 360, एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी में 492, छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय में 324, इंटर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय में 300 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

    बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय में 264, मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में 396, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में 240, उच्च माध्यमिक विद्यालय पगरा दलसिंहसराय में 240, इंटर हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय रोसड़ा में 252, बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा महावीर स्थान में 312, इंटर रोसड़ा उच्च विद्यालय में 576, बीबीएन उच्च विद्यालय रोसड़ा में 144 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

    परीक्षा केंद्र कोड एवं नाम 11 सितंबर को होगा जारी

    प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. विकास कुमार पटेल ने कहा कि बीपीएससी की ओर से अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र का नाम एवं सेंटर कोड की जानकारी 11 सितंबर को साझा की जाएगी। अभ्यर्थी केंद्र पर एडमिट कार्ड की दो प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना है।