Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जलाभिषेक के लिए समस्तीपुर जा रहे कांवड़िया की बाइक ट्रक से टकराई, एक की मौत, दूसरा पीएमसीएच रेफर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:24 PM (IST)

    Samastipur News कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुल्हारा गांव निवासी विनोद कुमार प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार(27) और उसी गांव के सरोज महतो के पुत्र नितीश कुमार(16) झमटिया से जल लेकर बाइक वे जलाभिषेक करने समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान जा रहे थे। इसी क्रम में दलिंहसराय में एनएच 28 पर एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें प्रभात की मौत हो गई।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)। Samastipur News : थाना क्षेत्र स्थित एनएच 28 के लंगड़ा चौक के पास सोमवार देर रात जलाभिषेक के लिए समस्तीपुर जा रहे बाइक सवार कांवड़िया की बाइक एनएच किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई । जिससे बाइक चला रहे एक कांवड़िया की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस घटना में बाइक के पीछे बैठे कांवड़िया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया । मृतक कांवरिया की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुल्हारा गांव निवासी विनोद कुमार प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार(27) के रूप में हुई है।

    जबकि घायल की पहचान उसी गांव के सरोज महतो के पुत्र नितीश कुमार (16) के रूप में हुई। सरोज को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों कांवड़िया जलाभिषेक के लिए झमटिया से जल लेकर आ रहे थे।

    इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक लंगड़ा चौक के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई और दोनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।