ससुराल वाले को फंसाने के लिए साले के सिम से खगड़िया सांसद को दी मारने की धमकी, जांच में सामने आए कई सच
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भागलपुर पुलिस ने पटोरी से कुंदन पोद्दार को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि कुंदन का ससुराल वालों से विवाद था जो पैसों की मांग करते थे। पैसे न देने पर पत्नी ने मामला दर्ज कराया। कुंदन ने अपने साले को फंसाने के लिए उसके सिम का इस्तेमाल किया।
संवाद सहयोगी, शाहपुरपटोरी(समस्तीपुर)। Bihar Crime: खगड़िया लोजपा (आर) सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पटोरी से रामनाथ पोद्दार के छोटे पुत्र कुंदन पोद्दार को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में कुछ सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
वैसे पटोरी थाने में कुंदन पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पड़ोस के लोगों ने भी बताया कि वह शांत स्वभाव का युवक है। किंतु ससुराल वालों से हमेशा परेशान रहा करता है। वह बाढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।
कुंदन दरबा गांव निवासी रामनाथ पोद्दार का छोटा पुत्र है। अभी हाल ही में पटोरी बाजार के हरिओम नगर में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। कुंदन बाढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।
जबकि, उसका बड़ा भाई चंदन पटोरी से बाहर एक निजी कंपनी में काम करता है। उसके पिता नागालैंड में मुंशी तथा वाहन चालक का कार्य करते हैं।
एसएसपी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर दिया था धमकी
11 अगस्त की रात्रि 10:05 में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के मोबाइल नंबर 9431800003 पर मोबाइल नंबर 92633 76231 से मैसेज आया कि 'खगड़िया एमपी राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी इलेक्शन 2025 से पहले'।
एमपी राजेश वर्मा भागलपुर के निवासी हैं। मैसेज मिलने के बाद इस आशय का केस भागलपुर के साइबर थाना में कांड संख्या 67/25 के तहत 13 अगस्त को दर्ज किया गया। कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जब छानबीन की तो पता चला कि यह मोबाइल नंबर वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के खरजान निवासी दीपक कुमार का है।
दीपक कुमार ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उसका सिम पिछले दिनों गुम हो गया था या किसी ने चुरा लिया था। इसकी सूचना उसने थाने को दी थी। धमकी के बाद इस नंबर के लोकेशन के आधार पर कुंदन को पटोरी बाजार के हरि ओम नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
ससुराल वालों से मनमुटाव के कारण रची साजिश
पुलिस की जांच और पारिवारिक सूत्रों से यह बात सामने आई कि कुंदन को उसके ससुराल वालों से नहीं बनता था। ससुराल वाले कुंदन से हमेशा रुपये की मांग किया करते थे। जब उसने पैसे देना बंद कर दिया तो पत्नी ने कुंदन पर कई आरोप लगाते हुए हाजीपुर में मामला दर्ज कराया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि कुंदन ने अपने साले को फंसाने के लिए उसके सिम का गलत इस्तेमाल किया। इसके बाद उसी सिम का उपयोग कर मैसेज लिखकर धमकी दी। कुंदन के पिता रामनाथ पोद्दार बताते हैं कि कुंदन को फंसाने के लिए ऐसा किया गया है। ससुराल वाले उससे हमेशा पैसा लिया करते थे, किंतु पैसा नहीं देने के बाद उन्होंने यह चाल रची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।