Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: समस्तीपुर में कांवड़ियों से खचाखच भरी पिकअप का NH-28 पर फटा टायर, 50 से अधिक घायल; 10 की हालत गंभीर

    By Prakash KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 06:36 PM (IST)

    बिहार के समस्तीपुर में थानेश्वर स्थान मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों के एक जत्थे की पिकअप वैन पलटने से 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये हैं। रविवार को थानेश्वर स्थान मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कावड़ियों की पिकअप वैन NH- 28 पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के पास टायर फटने से पलट गई।

    Hero Image
    समस्तीपुर में कांवड़ियों की पिकअप वैन पलटने से 50 से अधिक घायल। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर): बिहार के समस्तीपुर में थानेश्वर स्थान मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों के एक जत्थे की पिकअप वैन पलटने से 50 से अधिक कांवड़िये घायल हो गये हैं।

    रविवार को थानेश्वर स्थान मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कावड़ियों की पिकअप वैन NH-28 पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के पास टायर फटने से पलट गई।

    10 की हालत बेहद गंभीर

    पिकअप वैन पर सवार करीब 50 से अधिक कांवड़िये घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    ज्यादातर कांवड़ियों को हाथ और पैर में हल्की चोटें आई हैं। हालांकि, 10 घायल कांवड़ियों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, पिकअप पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया और उजियारपुर थाना क्षेत्र लोहागीर के लोग सवार थे। सावन मास की अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सभी जल लेने के लिए बछबारा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा नदी से जल लेने के लिए जा रहे थे। 

    कांवड़ियों से खचाखच भरी पिकअप वैन ने जैसे ही NH-28 पर रफ्तार भरी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के पास उसका टायर फट गया और वह बुरी तरीके से सड़क किनारे पलट गई। 

    घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के मदद से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। ऑन ड्यूटी डाक्टर ने तत्काल इलाज शुरू किया।