Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: शादीशुदा महिलाओं को देने होंगे माता-पिता से जुड़े पहचान संबंधी कागजात

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:31 PM (IST)

    दलसिंहसराय में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ किशन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। 82% मतदाताओं से प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कागजात लिए जाएंगे। 2003 से पहले के मतदाताओं के लिए एपिक नंबर और बाद वालों के लिए माता-पिता का इपिक नंबर जरूरी है। शादीशुदा महिलाओं को भी माता-पिता से जुड़े कागजात देने होंगे।

    Hero Image
    शादीशुदा महिलाओं को देने होंगे माता-पिता से जुड़े पहचान संबंधी कागजात

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर सोमवार को नगर परिषद सभागार में विभिन्न व्यवसाय और संगठन से जुड़े पदधारकों के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ किशन कुमार ने की। संचालन कार्यपालक पदाधिकारी ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े नगर परिषद दलसिंहसराय से संबंधित मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण तेजी से किए जा रहे हैं। 82 प्रतिशत मतदाताओं से ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। शेष 18 प्रतिशत छुटे हुए मतदाताओं से भी प्रपत्र प्राप्त कराया जा रहा है।

    एसडीओ किशन कुमार और अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वैद्य मतदाता पहचान को लेकर जरूरी 11 कागजात में से एक कागजात दूसरे चरण में लिए जाएंगे। पहले चरण में सिर्फ प्रपत्र लिए जा रहे है, ताकि निर्धारित तिथि तक ड्राफ्ट का प्रकाशन की जा सके।

    ड्राफ्ट के प्रकाशन के साथ ही बीएलओ पुन सभी मतदाताओं के घर घर जा कर मतदाता सत्यापन को लेकर वर्णित 11 कागजातों में से एक कागजात प्राप्त करते हुए प्राप्ति रसीद (प्रपत्र की कॉपी) देंगे।

    मतदाताओं के सत्यापन को से जुड़ी जरूरी कागजात को लेकर अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम है वह सिर्फ अपना एपिक नंबर, नवीनतम फोटो, दे सकते हैं।

    जिनका नाम 2003 के बाद के मतदाता सूची में आया है या जुड़ा है वह जरूरी कागजात के रूप में अपने माता पिता का इपिक नंबर (2003 के मतदाता सूची से) के साथ पिता से जुड़ा हुआ कोई भी साक्ष्य जिसमें माता आया पिता के साथ आपका नाम हो। जैसे मैट्रिक अंक पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, आवास प्रमाण पत्र देंगे।  शादीशुदा महिलाओं के लिए भी उनके माता पिता से जुडी कागजात जरूरी है।

    बैठक में खाद्यान्न व्यवसाय संघ के सुधीर चौधरी, दवा व्यवसाय संघ के पंकज कुमार, विनय कुमार लाल, स्वर्ण व्यवसाय संघ के अनिल सोनी, कपड़ा व्यवसाय संघ के अनिल वर्णवाल, सहित विभिन्न वार्ड से वार्ड पार्षद देव भूषण चौधरी, सुशील सुरेका, कुणाल कुमार, राजकुमार मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner