Samastipur News : दलसिंहसराय से अपहृत छात्र बेगूसराय से बरामद, लाइब्रेरी से सरेशाम उठा ले गए थे बदमाश
Samastipur News दलसिंहसराय के काली चौक स्थित लाइब्रेरी से मंगलवार की शाम युवक का अपहरण कर लिया गया था। इसके आरोपित पांच बदमाशों के गिरफ्तारी की भी सूचना है। इसके बारे में डीएसपी संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देंगे। अपहरण के पीछे लेने देन का विवाद बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: दलसिंहसराय के काली चौक स्थित लाइब्रेरी से मंगलवार शाम में अपहृत युवक को बेगूसराय से बरामद कर लिया। इसमें पांच बदमाशों के गिरफ्तारी की भी सूचना है। डीएसपी इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
बता दें कि शहर के काली चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी से 25 वर्षीय छात्र विकास झा का अपहरण कर लिया गया था। युवक की पहचान शेखपुर निवासी विकास के रूप में हुई। वह एक दिन पहले ही लाइब्रेरी में नामांकन लिया था।
लाइब्रेरी में आधा दर्जन बदमाश पहुंचे थे। इनमें से दो बदमाश विकास के लैब रूम में गए। उन्होंने गमछे से विकास का मुंह बांधा और पिस्टल का भय दिखाकर उसे कार में बैठा लिया। बदमाश ओवर ब्रिज होते हुए बेगूसराय की ओर फरार हो गए।
घटना की जानकारी विकास के साथी छात्रों ने तुरंत उसके भाई को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार की रात्रि ही लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला। उसकी निशानदेही पर बेगूसराय में छापेमारी की और वहां से बरामद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।