Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News : मोहिउद्दीननगर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, दर्जनों राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    Bihar Crime मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मटिऔर में मंगलवार की देर रात सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना आपसी रंजिश में हुई है। कहा जा रहा है कि सुनील राय और विपिन राय के परिवार में व्यवसाय को लेकर अदावत है। मंगलवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि फायरिंग होने लगी।

    Hero Image
    मटिऔर के सरपंच सुनील राय की फाइल फोटो।

     जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Crime: मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मटिऔर में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार की देर रात हुई। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग होने की सूचना है। सरपंच सुनील राय की उम्र 40 वर्ष है। गोली लगने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मटिऔर गांव पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें सरपंच को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    ग्रामीणों का बताना है कि सरपंच सुनील राय और विरोधी विपिन राय दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों फरिक के पास कई ट्रैक्टर हैं और इसी ट्रैक्टर से दोनों व्यवसाय करते थे। इसी व्यवसाय के दौरान किसी कारण से आपसी रंजिश थी। मंगलवार की देर रात पहले दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग की गई। इसी फायरिंग मे सरपंच की गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। इधर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।