Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: समस्तीपुर में बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, बोरे में मिला शव; शरीर पर जख्म के निशान

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    थाना क्षेत्र के सिमराहा की छह वर्षीय बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को घर से चार किलोमीटर दूर दक्षिणी पंचायत के छपकी पोखर के पास बोरे में बंद उसका शव मिला। घटनास्थल के आसपास दुर्गंध फैल रही थी। खेत में काम कर रहे लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मो. फहीम ने शव को बाहर निकाला।

    Hero Image
    Bihar Crime News: समस्तीपुर में बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, बोरे में मिला शव; शरीर पर जख्म के निशान

    संवाद सहयोगी, खानपुर (समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के सिमराहा की छह वर्षीय बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को घर से चार किलोमीटर दूर दक्षिणी पंचायत के छपकी पोखर के पास बोरे में बंद उसका शव मिला। घटनास्थल के आसपास दुर्गंध फैल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में काम कर रहे लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मो. फहीम ने बोरे में बंद शव को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त सिमराहा निवासी भरत यादव की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई।

    बच्‍ची के शरीर पर मारपीट के नि‍शान मिले

    लोगों ने हत्या की आशंका जताई, तब पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतका की मां को हिरासत में ले लिया। उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हो गए। पुलिस शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची।

    समस्तीपुर सदर के एएसपी संजय पांडे ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। बच्ची के शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं। मौत कैसे हुई और शव वहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है। मृतका की मां से पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।

    ग्रामीणों के अनुसार, सिमराहा निवासी भरत यादव मजदूरी करता है। उसे दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। प्रिया कुमारी सबसे छोटी थी। सूत्रों की मानें तो बच्ची बीते तीन जनवरी से घर से गायब थी, लेकिन स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी।

    शुक्रवार दोपहर शव मिलने पर पुलिस ने मृतका के स्वजन को जानकारी दी। जब स्वजन काफी देर तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे तो आशंका हुई। इसके बाद पुलिस मृतका के घर पहुंची। वहां स्वजन ने शव पहचानने से इनकार कर दिया। सभी पुलिस का विरोध करने लगे और घेरने का प्रयास किया।

    तब पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष मो. फहीम ने बताया कि जांच जारी है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के अन्य सदस्यों को सौंप दिया गया।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar Teacher News: DLED पास अभ्यर्थियों को KK Pathak ने दी खुशखबरी, कहा- चिंता मत कीजिए बस मेहनत...

    गिर जाएगी नीतीश की सरकार! BJP के दिग्गज नेता ने बता दिया JDU का फ्यूचर, बोले- ज्यादा दिन साथ नहीं रहेंगे MLA-MP