Bihar Crime : विधानसभा चुनाव से पहले समस्तीपुर में युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग, बदमाशों ने क्षतिग्रस्त की कार
Bihar Crime समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना के रमैया भदैया गांव की घटना। मंगलवार की देर रात युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला किया और इस दौरान कई राउंड फायरिंग की। घटना के समय अमरेश घर के अंदर ही थे। उनके नहीं निकलने से बड़ी घटना टल गई। बदमाशों ने उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Crime: मोहिउद्दीननगर थाना के रमैया भदैया गांव में मंगलवार की देर रात युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई।
बदमाशों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई गई है। सभी अमरेश राय को गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकल गए। इस घटना के बाद गांव में दहशत कायम हो गया। लोग अपने घरों में दुबके रहे।
बताया गया कि गांव के ही आपराधिक छवि के लोगों ने एक गुट बनाकर उनके घर पर धावा बोल दिया। गाली गलौज करते हुए उन्हें घर से निकलने की बात कही। साथ ही गोलियां बरसाईं। बेखौफ बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया।
इस दौरान अमरेश राय के घर से नहीं निकलने पर बदमाशों ने उनकी स्कार्पियो को क्षतिग्रसत कर दिया और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद में सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
इधर, पीड़ित अमरेश राय ने कहा कि मेरी हत्या करने के उद्देश्य से हमला किया गया था। कई राउंड फायरिंग की गई है। इसमें यहां के बड़े-बड़े राजनीतिक दल के नेता व शराब माफिया शामिल हैं।
स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आपराधिक तत्वों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया। भगवान का शुक्र रहा कि मैं इस घटना में जिंदा बच गया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है। आवेदन पर अग्रेतर कर्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।