BPSC टीचर्स को प्राण नंबर के लिए ई-एनपीएस पोर्टल पर करना होगा आवेदन, ये डॉक्युमेंट आएंगे काम
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापकों को प्राण नंबर के लिए ई-एनपीएस पोर्टल पर आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नई पेंशन योजना के तहत प्राण संख्या जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन में नियुक्ति पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना (BPSC) द्वारा अनुशंसित एवं काउंसलिंग में सफल विद्यालय अध्यापकों को 'प्राण' नंबर (Bihar Teacher PRAN Number) आवंटन के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है।
इसमें विद्यालय अध्यापकों के वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के प्रावधान के आलोक में नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को नई पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। इसके लिए उनके पास प्राण संख्या होना आवश्यक है।
अध्यापकों को नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र वितरण सहित अन्य पत्र के कंडिका - 6 में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के प्रावधान के आलोक में प्राण आवंटन से संबंधित आदेश जारी किया गया है।
पूरी तरह से पेपरलेस है ई-एनपीएस की व्यवस्था
ऑनलाइन आवेदन के लिए इन कागजात की जरूरत:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।