Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 17 वर्षीय लड़के ने हैक कर ली NASA की वेबसाइट, मेल पर भेजी बग रिपोर्ट; फिर अमेरिका से आया ये जवाब

    Updated: Thu, 22 May 2025 03:43 PM (IST)

    बिहार के समस्तीपुर जिले के रामजी राज ने NASA की वेबसाइट में खामी ढूंढकर उसे हैक किया। उन्होंने इसकी रिपोर्ट NASA को भेजी जिसके बाद NASA ने खामी को सुधारा और रामजी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। रामजी एक श्वेत हैकर हैं और साइबर सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं। वे कृषि क्षेत्र में भी स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं।

    Hero Image
    गेमिंग के शौक ने बना दिया हैकर, नासा की वेबसाइट की पकड़ी खामी

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। देश में चर्चित होने के साथ ही पाहेपुर के रिंकेश कुमार के पुत्र रामजी राज की चर्चा अब विदेशी सरजमीं पर भी होनी शुरू हो गई। आखिर हो भी क्यों नहीं, उन्होंने जिले में बैठे-बैठे ही अमेरिका की एरोस्पेस एजेंसी नासा की अधिकारिक वेबसाइट की खामी जो पकड़ ली। उन्होंने वेबसाइट को हैक कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामजी ने मेल के जरिए इसकी बग रिपोर्ट नासा को भेजी। उन्होंने अपनी खामी को माना और उसे दुरुस्त करने की दिशा में आवश्यक पहल की। साथ ही रामजी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।

    अपनी कामयाबी से रामजी आज नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं। रामजी की उम्र अभी महज 17 वर्ष ही है, लेकिन अपनी काबिलियत की वजह से वह देश व दुनिया में चर्चित हो रहे हैं।

    बताया कि 14 मई की रात करीब दो बजे उन्होंने अपना काम शुरू किया। इस दौरान अलग-अलग 50 वेबसाइटों को स्कैन किया। इसमें नासा की वेबसाइट भी शामिल रही।

    उन्होंने नासा की साइट में एक तकनीकी खामी देखी। तुरंत उसे हैक कर इसकी जानकारी नासा को भेजी। 19 मई की दोपहर नासा ने आधिकारिक तौर पर गलती को स्वीकार करते हुए वेबसाइट में सुधार किया।

    कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की शुरुआत:

    रामजी ने बताया कि वे एक श्वेत हैकर हैं। इंटरनेट की दुनिया में समाज की भलाई को लेकर काम करते हैं। अलग-अलग बेवसाइट को स्कैन करके उसकी खामी को पकड़ते हैं, ताकि काली दुनिया के लिए काम करने वाले हैकर इसका फायदा न उठा सके।

    बताया कि वे बचपन से ही गेम के शौकीन है। गेम खेलते हुए उन्हें गेम बनाने का जुनून चढ़ा। इस दिशा में आगे की खोज शुरू की। उन्होंने स्कूली पढ़ाई के साथ ही इंटरनेट से कोडिंग सीखा। वे हॉलीवुड की मूवी देखने के भी शौकीन है।

    उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपनी स्कूल की पेमेंट वेबसाइट को हैक कर लिया। इससे सभी तरह की जानकारी उन्हें मिलनी शुरू हो गई।

    जब यह बात उन्होंने शिक्षक को बताया तो उनकी सराहना की गई। उन्होंने बताया कि वे इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कृषि के विकास को लेकर एक स्टार्टअप की शुरुआत की है। हैकिंग के साथ ही वह इस दिशा में कार्य कर रहे।

    साइबर सुरक्षा की मजबूती से आगे बढ़ेगा देश:

    रामजी का कहना है कि देश को साइबर सुरक्षा में मजबूत बनाना है, ताकि इंटरनेट की दुनिया में देश तेजी से आगे बढ़ सके। आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही भविष्य है।

    इसके लिए एक सुरक्षित माहौल कायम करना हम सबों की जिम्मेदारी है। इसके लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा, ताकि हम आने वाले दिनों में दूसरे देश से अधिक मजबूत बन सके।

    उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उनके जीवन पर आधारित पर फिल्म भी बनाया है। साथ ही वे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से देशभर के अलग-अलग जगहों पर छात्र-छात्राओं के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को साइबर से जुड़ी ट्रेनिंग देते रहते है। हाल ही में उन्होंने गुजरात पुलिस को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया है।