Bibhutipur Vidhan Sabha Chunav Result: बिभूतीपुर विधानसभा सीट पर CPIM के अजय कुमार ने मारी बाजी, जेडीयू को मिली हार
बिभूतीपुर विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। जिला समस्तीपुर लगता है। ये उजियारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1977 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के बंधु महतो विजयी रहे थे। 2020 में सीपीएम के अजय कुमार ने जीत हासिल की थी।
-1763058402862.webp)
Bibhutipur Vidhan Sabha Chunav Result: अजय कुमार ने मारी बाजी।
डिजिटल डेस्क, Bibhutipur vidhan sabha Election Result 2025/Bihar vidhan sabha chunav Result: बिहार विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया है। कल यानी 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। बिभूतीपुर विधानसभा में कौन विजय घोषित होगा, यह 14 को फाइनल हो जाएगा। इस सीट पर जेडीयू से रवीना कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा। सीपीआईएम से अजय कुमार ने बाजी मारी है।
बिभूतीपुर विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। जिला समस्तीपुर लगता है। ये उजियारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1977 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के बंधु महतो विजयी रहे थे। 2020 में सीपीएम के अजय कुमार ने जीत हासिल की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।