Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस से बचने को दिया मूल मंत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 12:48 AM (IST)

    विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई। इस दौरान परिसर के सभा कक्ष में बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य सेविकाएं सम्मिलित हुई।

    Hero Image
    कोरोना वायरस से बचने को दिया मूल मंत्र

    समस्तीपुर । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई। इस दौरान परिसर के सभा कक्ष में बंधन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य सेविकाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीएम एसके दास ने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि कोरोना वायरस की उपस्थिति नाक के बलगम, लार और बीमार व्यक्ति के कफ और रक्त परीक्षण के माध्यम से जानी जाती है। आमतौर पर बलगम, कफ या लार का परीक्षण किया जाता है ताकि वायरस की उपस्थिति साबित हो सके। कोविड फ्लू के लक्षणों से शुरू हो जाता है। बीमार व्यक्ति के खांसने, छींकने और बात करने से फैलता है। शुचिदक्षा ने कोरोना वायरस से बचे रहने की मूल मंत्र दी। बताया कि मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ, हाथों को साफ रखने, नाक, मुंह और आंखों को छूना बंद करने की जानकारी दी। बताया कि गर्म पानी पीने, एंटीबायोटिक्स लेने से कोरोना पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। मौके पर सुजाला, लक्ष्मी, अनु पोद्दार, मधु देवी, ऊषा कुमारी, रेणुका कुमारी, बबीता देवी, विभा कुमारी, रेणु कुमारी, चंद्रा कुमारी, रूपम देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा बेहद जरूरी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणपुर, संस : बंधन हेल्थ प्रोग्राम की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कोरोना संक्रमण से मां बच्चे की सुरक्षा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीके ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सुरक्षा बेहद जरूरी है। मौके पर डॉ. रविद्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, केसरी कुमार सिन्हा, अनिल यादव, शंकर सुमन, शमीम, धनीता देव शर्मा, माधुरी कुमारी, अनोखा कुमारी, रेखा आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner