Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: रुपये के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वृद्ध की मौत, दो घायल

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:38 PM (IST)

    Samastipur News दलसिंहसराय के पाड़ गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें राम प्रसाद महतो नामक एक वृद्ध की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। मृतक के पुत्र संजय कुमार ने आरोप लगाया कि कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर मारपीट की गई जबकि ग्रामीणों का कहना है कि विवाद शराब के पैसे को लेकर था।

    Hero Image
    मृतक की फाइल फोटो व घटना के बाद जमा लोगों की भीड़। जागरण

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय(समस्तीपुर)। Samastipur News: थाना क्षेत्र के पाड़ गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गई। मारपीट में दूसरे पक्ष से भी दो लोग गंभीर रूप से घायल है। बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान गांव के वार्ड 10 निवासी राम प्रसाद महतो (60) रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे पक्ष से रंजीत महतो के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ भोलू, स्व. संजीत महतो के पुत्र नवीन कुमार उर्फ बंटी कुमार घायल हैं। इन्हें पटना रेफर किया गया। मृतक के पुत्र संजय कुमार महतो ने कहा है कि एक दिन पूर्व गांव के प्रवीण कुमार, नवीन कुमार दुकान पर आए थे। उस समय मैं दुकान पर बैठा था।

    कोल्ड ड्रिंक खरीदने के बाद पैसा नहीं दिया। मांगने पर कहा कि बहुत कमाते हो इसी तरह से सामान देते रहो। उस समय धमकी देकर चला गया। शनिवार को देर शाम लाठी-डंडा, तलवार और लोहे की राड लेकर पहुंच गया। परिवार के सदस्य डर से भाग गए।

    पिताजी बुजुर्ग हैं, भाग नहीं सके। उनके सिर पर राड से हमला कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी भाग गए। किसी तरह से अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि कोल्ड ड्रिंक नहीं,शराब के रुपए मांगने को लेकर विवाद हुआ था। संजय कुमार महतो पाड़ चौक पर पान, ठंडा की दुकान चलाता है। उसी दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री भी करता है। कुछ दिन पूर्व प्रवीन कुमार महतो व संजय कुमार महतो के बीच 3 सौ रुपये को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी।

    ग्रामीणों ने पंचायत कर मामला शांत करा दिया। शनिवार को राजेंद्र सिंह के दरवाजे पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे। इससे दोनों ओर से लोग घायल हो गए। इसमें जख्मी संजय कुमार के पिता की मौत घटना इलाज के दौरान हो गई।

    थानाध्यक्ष इरशाद अहमद ने बताया कि मृतक के पुत्र संजय कुमार ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। संजय ने कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने को लेकर मारपीट कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष के प्रवीन कुमार के आवेदन पर एक दिन पूर्व शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शराब धंधे की बात पर उन्होंने ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता । हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है ।

    comedy show banner
    comedy show banner