Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Subhash ने बेटे के लिए छोड़ा गिफ्ट, सुसाइड नोट में लिखा- इसे 2038 में खोलना; तुम अपनी मां का असली चेहरा...

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:39 PM (IST)

    सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड नोट ने सबको झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने अपने बेटे व्योम के लिए एक गिफ्ट छोड़ा है जिसे 2038 में खोलने को कहा है। पत्र में उन्होंने बेटे के प्रति अपनी भावनाओं और समाज की कठोरताओं का जिक्र किया है। एक पिता की पीड़ा और बेटे के लिए प्यार की यह मार्मिक कहानी आपको भावुक कर देगी।

    Hero Image
    Atul Subhash ने बेटे के लिए छोड़ा गिफ्ट, सुसाइड नोट में लिखा- इसे 2038 में खोलना

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या (Atul Subhash Suicide) के बाद सामने आए सुसाइड नोट में उसने अपने बेटे व्योम के लिए एक उपहार छोड़ जाने की बात लिखी है। उसने पत्र में लिखा है कि बेटे मैं तुम्हारे लिए एक उपहार छोड़ रहा हूं, लेकिन उसे 2038 में खोलना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बेटे के नाम लिखा कि अब मैं तुम्हारे बारे में कुछ महसूस नहीं करता, सिवाय कभी-कभी हल्के से दर्द के। अब तुम सिर्फ एक ऐसे औजार की तरह लगते हो जिसका इस्तेमाल करके मुझसे और अधिक उगाही की जाएगी। अतुल ने बेटे के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह इसे समझने के लिए पर्याप्त समझदार बनेगा।

    'अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं'

    बेटा जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो सोचा था कि मैं तुम्हारे लिए कभी भी अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन दुख की बात है कि मैं अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मुझे तुम्हारा चेहरा भी याद नहीं आता जबतक कि तुम्हारी एक साल वाली फोटो न देखूं।

    '...मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं'

    अतुल ने बेटे के लिए एक उपहार (गिफ्ट) भी छोड़ा है, लेकिन उसे 2038 में खोलने का संदेश है। उसने कहा कि ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है। जब तक मैं जीवित हूं और पैसा कमाता हूं, वे तुम्हें एक औजार की तरह इस्तेमाल करते रहेंगे, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।

    मैं अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 बेटे को कुर्बान कर सकता हूं और तुम्हारे लिए मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं। मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है।

    'तुम अपनी मां का असली चेहरा जरूर जान पाओगे'

    उसने कहा कि एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूर जान पाओगे। अगर मेरे खून का अंश तुममें जीता रहा तो तुम पूरे दिल से जीओगे, अपने दिमाग से खूबसूरत चीजें गढ़ोगे और समस्याओं को खत्म करोगे।

    ये भी पढ़ें- Atul Subhash Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच SC की अहम टिप्पणी, पत्नी निशा सिंघानिया के लिए बनेगी संजीवनी?

    ये भी पढ़ें- 'पैसे नहीं दे सकते तो सुसाइड कर लो...', पत्नी के ताने पर जब हंसने लगी थी जज; अतुल के भाई ने सुनाया दुखड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner