Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर बाइपास में Morning Walk कर रहे अधिवक्ता अचानक गिर गए, लोगों ने उन्हें उठाया,लेकिन...

    Samastipur News खानपुर थाना के शोभन गांव के मूल निवासी तथा बहादुरपुर मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता मनोज कुमार महतो अन्य दिनों की तरह ही शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। जब वे बाइपास में टहल रहे थे कि अचानक सड़क किनारे गिर गए। आसपास के लोगों ने जबतक उन्हें उठाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

    By Mukesh Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    अधिवक्ता के शव को लेकर जाते स्वजन। जागरण

     जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। शहर के एक अधिवक्ता की मौत शुक्रवार की सुबह सात बजे के करीब बाइपास सड़क पर धमक चौक के नजदीक मार्निंग वाक के दौरान हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें सड़क पर मृत देख सूचना पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। अधिवक्ता की पहचान बहादुरपुर मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार महतो के रूप में हुई। वे मूल रूप से खानपुर थाना के शोभन गांव के निवासी थे।

    बताया गया कि वे अलसुबह प्रत्येक दिन की भांति मार्निंग वाक पर निकले थे। इसी दौरान हृदयाघात होने की वजह से सड़क किनारे गिर पड़े। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    सुबह अन्य लोगों ने जब एक व्यक्ति को अचेतावस्था में गिरा देखा तो सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

    उनकी पहचान होने के बाद स्वजन भी भागे भागे सरस्वती अस्पताल पहुंचे। इधर, मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सभी अस्पताल परिसर में ही रोने बिलखने लगे। वहीं एफ‌एस‌एल की टीम ने घटना की छानबीन की है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया हृदयाघात से मौत होना प्रतीत हो रहा। स्वजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज की जाएगी।