Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur news : केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में विभिन्न विषयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

    By Purnendu Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Thu, 20 Nov 2025 08:20 PM (IST)

    डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 21 व 22 नवंबर को नामांकन होगा। सीयूएटी रैंकिंग के आधार पर प्रवेश होगा। छात्रों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और रेलवे स्टेशन से बस की व्यवस्था की गई है। अभिभावकों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, पूसा (समस्तीपुर)। डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के विभिन्न विषयों में नामांकन की प्रक्रिया 21 व 22 नवंबर को होगी। विश्वविद्यालय में स्नातक के 451, स्नातकोत्तर के 312 एवं पीएचडी के 66 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय में नामांकन अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा सीयूएटी के रैंकिंग के अनुसार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की काउंसलिंग के अनुसार की जाती है। विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर कुलपति डा. पीएस पांडेय के निर्देशानुसार टीम बनाई गई है। दो दिनों में छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेगी। 

    कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न राज्यों के छात्र नामांकन के लिए आते हैं। उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक ही स्थान पर नामांकन से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    नामांकन के तुरंत बाद छात्रों को हास्टल भी आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार छात्र केंद्रित निर्णय ले रहा है, जिससे छात्रों में उत्साह है। विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में भी अच्छा स्थान हासिल किया है। जिसके कारण देश भर के अच्छे रैंकिंग वाले बच्चे यहां नामांकन का प्रयास कर रहे हैं।

    कुलसचिव डा. पीके प्रणव ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बस की व्यवस्था की गई है ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों को कोई समस्या न हो। इन दोनों स्टेशनों पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी छात्रों की सहायता के लिए रहेंगे।  अभिभावकों के लिए सशुल्क भोजन और पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है।

    जेएनयू छात्र संघ चुनाव में काउंसलर निर्वाचित होने पर असलम सम्मानित

    समस्तीपुर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी के बैनर तले शहीद उदय शंकर भवन जिला कार्यालय में जेएनयू छात्र संघ चुनाव में ताजपुर निवासी मो. असलम के काउंसलर पद पर निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह गुरुवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य शाह जफर इमाम ने की। इस अवसर पर मो. असलम को माला व शाल देकर सम्मानित किया गया। मो. असलम ने कहा कि एसएफआई पूरे देश में शिक्षा के सवालों को लेकर राष्ट्रव्यापी छात्र आंदोलन करेगी। नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार ने कहा कि मो. असलम का जेएनयू छात्र संघ के काउंसलर पद पर जीतना हमारे लिए गर्व की बात है।