एसीएमओ के पुत्र को पहली बार में ही यूपीएससी में मिली सफलता
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत किरण ने यूपीएससी की परीक्षा में 144 वीं रैंक हासिल की है। प्रशांत ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। पिता कहते हैं कि प्रशांत बचपन से ही मेधावी थे।

समस्तीपुर । अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत किरण ने यूपीएससी की परीक्षा में 144 वीं रैंक हासिल की है। प्रशांत ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। पिता कहते हैं कि प्रशांत बचपन से ही मेधावी थे। दसवीं की परीक्षा 2009 में जमशेदपुर से पास की। समस्तीपुर संत जोसफ से इंटर की परीक्षा 2011 में उत्तीर्ण की। फिर इंजीनियरिग की पढ़ाई पूरी की। उसने बिट्स पिलानी से बीटेक और एमएससी अर्थशास्त्र का पांच वर्षीय कोर्स 2011-16 में उत्तीर्ण की। इसके बाद 2016 में फ्लिपकार्ट में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी बेंगलुरु में कर रहे थे। 2019 में नौकरी छोड़ने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। जिसमें पहली बार में ही उन्हें सफलता मिल गई। घर में शैक्षणिक वातावरण से मिली सफलता
प्रशांत ने बताया कि सेल्फ स्टडी ने ही उन्हें सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाया। युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम आठ घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए। कड़ी मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। धैर्य और लगन से पढ़ाई करने के बाद किसी भी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। सफलता का श्रेय माता-पिता एवं घर के शैक्षणिक वातावरण को दिया है। रेल अधिकारी के पुत्र ने भी लहराया परचम समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन प्रथम विनोद कुमार गुप्ता एवं सरायरंजन प्रखंड की सीडीपीओ रश्मि शिखा के पुत्र आदित्य कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। इससे रेल अधिकारी के ऑफिसर्स कॉलोनी में खुशी का माहौल रहा। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना के रहने वाले है। आदित्य का जन्म मुजफ्फरपुर में हुआ था। उसने पूर्णिया से दसवीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद डीएवी दिल्ली से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। फिर मणिपाल से सिविल इंजीनियरिग में बीटेक किया। इसके बाद से ही दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। यूपीएससी में पांचवीं बार में सफलता हासिल की। इस बार उन्हें 605वां रैंक मिला। इससे पूर्व यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 19वां रैंक प्राप्त किया था। अल्तमश के घर बधाई देने वालों का तांता शहर के न्यू कॉलोनी निवासी अल्तमश गाजी ने यूपीएससी परीक्षा में 282 वीं रैंक हासिल की है। दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। आरएसबी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक इम्तेयाज अहमद के पुत्र ने बारहवीं तक की परीक्षा समस्तीपुर के ही सीपीएस स्कूल से पास की। बेहतर प्रदर्शन के बाद उसका दाखिला आइआइटी बीएचयू में हुआ। मेकैनिकल इंजीनियरिग ट्रेड में वह वहां से 2018 में पास हुए। उसके बाद नौकरी में न जाते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी आरंभ कर दी। वर्ष 2019 में उन्होंने पहला प्रयास किया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। लेकिन दूसरे प्रयास में उन्हें 282 वां रैंक मिला। उनकी इस सफलता की सूचना मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। नगर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, जदयू नेता प्रो. शाहिद अहमद समेत अनेक प्रबुद्धजनों ने उनके घर पहुंचकर उनके पिता को बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।