Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दक्षिण भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 31 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 12:26 AM (IST)

    इंडियन रेलवे कैटरिग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई है। दक्षिण भारत की यात्रा के लिए उपयुक्त कही जाने वाली यह ट्रेन 31 जनवरी को रक्सौल से खुलेगी।

    Hero Image
    दक्षिण भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 31 को

    समस्तीपुर । इंडियन रेलवे कैटरिग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई है। दक्षिण भारत की यात्रा के लिए उपयुक्त कही जाने वाली यह ट्रेन 31 जनवरी को रक्सौल से खुलेगी। सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, मोकामा, किउल, आसनसोल होते हुए तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, और पुरी की यात्रा 13 रात 14 दिन में कराएगी। पुन: यह ट्रेन 13 फरवरी को लौट जाएगी। यह जानकारी देते हुए आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इसका कुल किराया सभी कर सहित 13230 रुपये है। बताया कि इस पर्यटकों को शयनयान कोच में यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। रहने के लिए धर्मशाला की भी व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड एवं टूर एस्कार्ट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जाएगा। समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर 9771440031 भी जारी किया गया है। प्रदर्शनी से स्थानीय लोगों को मिलती है प्रेरणा : डीआरएम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर : सामान्य भंडार डिपो कार्यालय परिसर में विक्रेता विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने इसका उद्घाटन किया। भंडार विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी के अवसर पर डीआरएम ने कहा कि ऐसे आयोजन से रेलवे में आपूर्ति की जाने वाली विभिन्न स्पेयर पा‌र्ट्स/सामग्री/उपकरणों की जानकारी वेंडरो/ आपूर्तिकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाती है। ताकि स्थानीय स्तर पर इनके उत्पादन के लिए उन्हें प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा सके। प्रदर्शनी में मुख्यत: संकेत व दूरसंचार विभाग, यांत्रिक विभाग, कर्षण वितरण, विद्युत विभाग आदि द्वारा प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न स्पेयर पा‌र्ट्स/सामग्री/उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। विक्रेता विकास प्रदर्शनी के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जे के सिंह, वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक ए एस राणा, वरीय मंडल इंजीनियर(समन्वय) आर एन झा, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक कुमार परमानन्द, सहायक सामग्री प्रबंधक क्षितिज नारायण चौधरी व अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।