Samastipur News : रोसड़ा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, विरोध में सड़क जाम
Samastipur News रोसड़ा में एसएच 55 पर आइसीआइसीआइ बैंक के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने 12 वर्षीय छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
संवाद सहयोगी, रोसडाः Samastipur news : एसएच 55 पर शहर के आइसीआइसीआइ बैंक के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार एक छात्र को रौंद डाला। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शहर के वार्ड संख्या 12 महादेव मठ निवासी संतोष पूर्वे का पुत्र साहिल कोचिंग से अपने घर लौट रहा था।
बुधवार की सुबह करीब 8 बजे हुई घटना से आक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर ही सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार साहिल 7वीं कक्षा का छात्र था। प्रतिदिन की भांति शहर के प्रभुठाकुर मोहल्ला स्थित कोचिंग में पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा था।
बड़ी दुर्गा स्थान चौक से पहले पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से वह सड़क पर गिरा और उसके उपर ट्राली का चक्का चढ़ गया। घटना स्थल पर ही किशोर की मौत हो गई। हृदय विदारक घटना से आक्रोशित लोगों ने बालक के शव के साथ घटना स्थल के निकट ही मुख्य पथ को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। आंदोलनरत लोग कारवाई तथा मुआवजा के साथ साथ प्रशासन से तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार तथा अंचलाधिकारी वंदना कुमारी द्वारा समझाने बुझाने तथा स्थानीय प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के प्रयास से करीब साढ़े ग्यारह बजे लोगो ने सड़क से जाम हटाया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। वहीं लगातार साढ़े तीन घंटा तक एसएच 55 पर यातायात अवरुद्ध रहने के कारण दोनों ओर सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दूसरी ओर घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजन की चीत्कार रुकने का नाम नहीं ले रहा था। बीच सड़क पर ही शव से लिपट मां रेखा देवी चीख रही थी। वह कई बार बेहोश हुई। पिता संतोष पूर्वे तथा चाचा गोपाल पूर्वे का भी रो-रो कर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार संतोष पूर्वे व रेखा देवी के दो पुत्र व एक पुत्री में साहिल ही बड़ा बेटा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने कहा कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।