लोन मेला में जुटे ग्राहक
जासं, दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में रविवार को लोन मेला लगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार-झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक जीवन दास नारायण समेत समीर कुमार भट्टाचार्या ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए कृषि, उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बैंकों के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की सराहना की एवं कृषि ऋण पर विशेष बल दिया ताकि कृषि का समुचित विकास हो सके। साथ ही उन्होंने बैंक के ग्राहकों के लिए दुर्घटना बीमा की भी चर्चा की। मेले को उप प्रबंधक वाईके लुम्बा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर कुल 11 करोड़ 88 लाख रुपये का लोन, 28 ट्रैक्टर, 120 व्यवसायिक वाहन, 28 केसीसी, 2 करोड़ 20 लाख, कृषि गोल्ड लोन-1 कारोड़ 31 लाख, आवास ऋण एक करोड़, 25 लाख, शिक्षा ऋण 2300000, व्यक्तिगत ऋण-10500000 एवं अन्य ऋणों का वितरण किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।