Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श्रीकृष्ण के अवतार है ठाकुर अनुकूल चंद्र'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2012 07:41 PM (IST)

    जाप्र, रोसड़ा (समस्तीपुर) : श्री श्री 1008 श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी को कलिकाल में भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में माना गया है। ठाकुर जी के बताए मार्ग का अनुशरण कर मानव अपने जीवन को सुखद-सार्थक एवं ईष्ट प्राणयम बना सकता है। उक्त बातें गुरुदेव के अनुयायी वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी गणपति ने कही। वे स्थानीय प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल में 125वां आविर्भाव महोत्सव तैयारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष श्री गणपति ने आगामी 3-4 नवंबर को आरएलएम बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले उक्त महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल एवं भूटान से भी गुरू जी के अनुयायी भाग लेंगे। गोपाल जी राय ने कहा कि आज के भौतिक वादी युग के चकाचौंध में मानव अपना रास्ता भटक रहा है। सही रास्ता अपनाने एवं राष्ट्र हित के लिए भी ठाकुर जी के बताए रास्ता को अपनाना आवश्यक है। प्रो. उमेश नारायण चौधरी ने गुरुदेव के 125वां आविर्भाव महोत्सव की सफलता पर बल देते हुए कहा कि यह महोत्सव क्षेत्रवासियों में एक नया संचार लाएगा। इसके मौके पर अधिवक्ता रामानंद चौधरी, राम लगन सिंह, डा. एके कुंवर, राजेन्द्र महतो, राम सेवक झा, श्याम मुरारी मिश्र एवं नूनू चौधरी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। रमेश चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर