धूमधाम से हुई विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा
::: मोहल्लों समेत विद्या मंदिरों में विद्यार्थियों ने की धूमधाम से पूजा-अर्चना
समस्तीपुर, जाटी : जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विद्या की अधिष्ठाती मां सरस्वती की पूजा काफी धूमधाम एवं निष्ठापूर्वक की गयी। छात्र-छात्राएं विशेष तौर पर पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमाओं को स्थापित कर सुबह से ही पूजा की तैयारी में लग गये थे। मां की प्रतिमाओं को जीवंत बनाने के लिए सभी एक-दूसरे से आगे निकलने की तैयारी में थे। खासकर शिक्षण संस्थाओं में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं को देखकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। पूजा-अर्चना के बाद बच्चों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। शहर के कई स्थानों पर आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
जितवारपुर संसू के अनुसार टेक्नोमिशन स्कूल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना प्रधानाचार्य अमर कांत लाल द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक की गयी। इस अवसर पर प्राधानाचार्य ने कहा कि मैं निष्ठापूर्वक छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कराऊंगा। साथ ही छात्र-छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ें ताकि स्कूल का विकास के साथ-साथ बच्चे भी आगे की ओर अग्रसर रहे। जो विद्यार्थी गरीब हो तो उनके भी पठन-पाठन के लिए हम सदा तत्पर रहेंगे। मौके पर एमके कर्ण, टीएन मिश्रा, एनके त्रियार, डीएन पाठक, एन कंठ समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे। रियल मैरिट सेंटर में निदेशक डा. संतोष कुमार, एक्सपर्ट बैंक कोचिंग में ए कुमार, लक्ष्य कोचिंग में ठाकुर उदय शंकर, विद्या विहार सांइस कोचिंग में चन्द्र शेखर आजाद, राज पब्लिक स्कूल में निदेशक एसएसपी मंडल, होली मिशन स्कूल में निदेशक विभा की देखरेख में सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। वहीं आदर्श विद्या निकेतन, नेशनल पब्लिक स्कूल, साधना देवी विद्यापीठ, ब्राइट कैरियर स्कूल सहित अन्य संस्थानों में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी। मुजौना गांव में पूजनोत्सव के अवसर पर टैक्नोमिशन स्कूल के चेयरमैन एके लाल ने बिहार पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। मौके पर शत्रुघ्न कुमार, जितेन्द्र सिंह चंदेल, ध्रुव कुमार पाठक, गोपाल कुमार ठाकुर, बौआ कांत झा, नवीन कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। इसके निदेशक चन्द्रेश्वर सिंह बनाये गये हैं। इधर, शहर के बिन पब्लिक स्कूल में भी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। स्कूल की प्राचार्या पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता के अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं। केशव ज्ञान निकेतन दुधपुरा के प्रांगण में भी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेंटिंग एवं हस्त कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। मौके पर निदेशक राम कुमार तिवारी, चन्द्र देव राय, मुन्ना दास, रविकांत कुमार, शशिकांत कुमार, मिथिलेश कुमार, साधना कुमारी, ज्योति कुमारी, अनिल कुमार एवं संजीव कुमार आदि ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोसड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास एवं भक्तिपूर्ण माहौल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी। विभिन्न कोचिंग एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालय आदि स्थलों पर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे व विद्यार्थी सुबह से ही पूजा स्थलों की ओर कूच कर गये। भक्तिमय गीतों के मधुर स्वर से दिनभर वातावरण भक्तिभाव से सरावोर रहा। पूरानी बस स्टैंड स्थित पंडाल में स्थापित प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस ब्लॉक रोड़, सिनेमा चौक, मेन बाजार, बड़ी दुर्गा स्थान पर स्थापित प्रतिमाओं की समक्ष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न गांवों में भी पूरे उल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी। ग्रामीण क्षेत्र के पाचुपुर, मिर्जापुर, भिरहा, हनुमाननगर, सोनुपुर, बैधनाथ पुर, एरौत, कलवारा एवं रहुआ आदि गांवों में भी मां वीणा वादिनी की प्रतिमा स्थापित की है। शाहपुरपटोरी प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भक्ति पूर्ण माहौल में की गयी। विभिन्न विद्यालयों के अलावा निजी शिक्षण संस्थाओं में भी मां की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा की गयी। बहादुरपुर पटोरी, लोदीपुर धीर, पटोरी ठाकुरबाड़ी, पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी, शाहपुर उण्डी एवं राधेघाट आदि स्थल के शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। दलसिंहसराय प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। ज्ञान विज्ञान, सेंट स्टीफंस स्कूल, सरस्वती शिक्षा सदन, सक्सेस मिशन, शारदा ज्ञान निकेतन, गौतम बुद्ध आईटीआई, चन्द्रा माउंटेसरी आदि शिक्षण संस्थाओं में मां की पूजा-अर्चना की गयी। मोरवा प्रतिनिधि के अनुसार मां सरस्वती का पूजनोत्सव समारोह विभिन्न विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी। स्थानीय चंदौली गांव में समारोह को सफल बनाने में पूजा समिति के सत्यम रोहित, मगन जी, चंदन, टुल्लू, उत्तम आदि लोगों का सक्रिय योगदान देखा गया। कल्याणपुर प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड के सभी गांवों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी। अजना, चांदधर आदि गांवों में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। खानपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सुपर एक्सीलेंट ट्यूशन सेंटर समेत सहित सभी विद्यालयों में धूमधाम से मां की पूजा की गयी। उजियारपुर संवाद सूत्र के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित गांधी मेमोरियल स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।