25 हजार नई सड़कों से बदल जाएगी बिहार की सूरत, समस्तीपुर वालों की भी हो जाएगी बल्ले-बल्ले; सरकार ने दी खुशखबरी
ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य में 25 हजार नई सड़कों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है जिसमें जिले में 1500 किलोमीटर सड़कों पर काम किया जाएगा। यह योजना उन सड़कों पर केंद्रित है जो पहले विभाग के रखरखाव से बाहर थीं। ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग के लंबित कार्यों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा किया जाएगा।
अशोक चौधरी ने आगे क्या कहा?
सीएम जल्द करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
सड़कों का निर्माण होने से लोगों को मिलेगा लाभ
उधर, अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत के अलग-अलग गांवों में गोविंदगंज विधायक ने चार सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया।
प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने शीलापट्ट से पर्दा हटाकर एवं फीता काटकर किया।
इस दौरान विधायक ने सड़क निर्माण कार्य के संवेदक प्रशांत कुमार पांडेय को सड़क का निर्माण कार्य की गुणवत्तापूर्वक करने की बात कही। जिससे ग्रामीणों को सड़क का निर्माण होने से बेहतर लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सड़कों का जाल बिछा है। अब कहीं भी कच्ची सड़क देखने को नहीं मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र के सड़क निर्माण होने से उक्त सड़क से जुड़े गांव के लोगों में खुशी व हर्ष का माहौल है।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत भरिहरवा टोला हरि पासवान के घर से कानू टोला खोरिया पट्टी तक 820 मीटर सड़क का निर्माण 95.23 लाख, खोरिया पट्टी सुल्तान मियां के घर से सरेया खास गांधी इंस्टीट्यूट तक 890 मी 96.8 लाख, गहरी चौक से जागृति यादव टोला तक 980 मी 88.4 लाख एवं इंग्लिश गहरी आरईओ रोड से गढ़वा हरिजन टोली तक 640 मी 69.9 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।