पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित ललित नारायण मिश्र
समस्तीपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थानीय जंक्शन पर मंगलवार को पूर्व रेल मंत्री ललित न
समस्तीपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थानीय जंक्शन पर मंगलवार को पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 42 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर सभा भी हुई। इसे संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तरूण कुमार ने कहा कि उत्तर भारत में रेल के विकास का प्रथम श्रेय ललित नारायण मिश्र का है। आज के ही दिन स्थानीय जंक्शन पर असामाजिक तत्वों ने उनकी हत्या कर दी थी।
मौके पर अंजनी कुमार मिश्र, डोमन राय, सरोज ¨सह, ब्रजेश यादव, पाण्डेय उपेन्द्र, उमेश भारती, राहुल कुमार, सुजय कुमार, रामप्रीत राय, युगेश्वर झा, ठाकुर मनोज भारद्वाज, परमानंद मिश्र, बद्री प्रसाद, सुरज राय, जय किशोर, राजेश कुमार, बच्चा गिरी, फखरूद्दीन अली जौहर, मो. फिरोज, मिथुन कुमार, विक्की कुमार, मनोज जोशी, रवि कुमार, मनोज कुमार दास, एसपी यादव, श्रीकांत कुशवाहा, चंदन सहनी आदि लोग मौजूद थे। दूसरी ओर छात्र लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओें ने भी स्व. मिश्रा को को याद किया। अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मो.आफताब आलम ने की। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, नीतीश कुमार, विकास कुशवाहा, राजेश कुमार सहनी, सोनू कुमार, संजय कुमार, राजा यादव, सचिन यादव, प्रभात कुमार पंकज, त्रिपुरारी झा, अंकित कुमार, प्रेम कुमार, रमेश, छोटू, आजाद, पंकज, रौशन, अभिषेक, राहुल, रोहित आदि लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।