Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन कल से

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 07:20 PM (IST)

    सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से समस्तीपुर के बीच एक जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ मा

    Hero Image
    सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन कल से

    सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से समस्तीपुर के बीच एक जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ मार्च 21 से किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने इसका टाइम टेबुल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार सहरसा से मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिन के 03.55 बजे खुलेगी और जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए समस्तीपुर रात के 07.41 बजे पहुंचेगी। वहीं समस्तीपुर से 05244 मेमू स्पेशल ट्रेन सुबह 07.35 बजे खुलेगी जो विभिन्न छोटे- बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सहरसा दिन के 12.05 बजे पहुचेगी। मालूम हो कि सहरसा से समस्तीपुर के बीच एक जोड़ी डेमू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पांच मार्च 21 से किया जा रहा है। इस नयी ट्रेन मेमू के आने से अब सहरसा- समस्तीपुर रेल खंड में दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    इन स्टेशनों पर रुकेगी मेमू पैसेंजर स्पेशल

    सहरसा से खुलनेवाली मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 05243 दिन में 03.55 बजे प्रतिदिन खुलेगी। सहरसा से खुलते हुए मेमू पैसेंजर परमिनिया हॉल्ट, सोनवर्षा कचहरी, सिमरीबख्तियारपुर, कोपरिया, फनगो, धामारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, ओलापुर, पहरेजागंगोर हॉल्ट, इमली, सलौना, सोनमा प्राणपुर हॉल्ट, डा. श्रीकृष्ण सिंह नगर गड़हरा, शसन हाल्ट, हसनुपर हॉल्ट, बैरपुर हॉल्ट, नया नगर, मब्बी हाल्ट, रूसेरा घाट, नरहन, अंगारघाट, भगवानपुर डेसु होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में भी मेमू का यही रूट रहेगा।