सहरसा से पूर्णिया व समस्तीपुर के बीच पांच मार्च से चलेगी डेमू एक्सप्रेस ट्रेन
सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से समस्तीपुर एवं पूर्णिया रेलखंड पर पांच मार्च से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रे

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से समस्तीपुर एवं पूर्णिया रेलखंड पर पांच मार्च से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पांच मार्च शुक्रवार से डेमू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार सहरसा- समस्तीपुर-सहरसा के बीच एक जोड़ी डेमू एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 05221 प्रतिदिन सहरसा स्टेशन से सुबह 10.00 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया मानसी, हसनपुर रोड, रुसेड़ा घाट होते हुए दिन के 02.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05222 प्रतिदिन शाम 06.10 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए रात के 10.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं सहरसा से बरहरा कोठी- सहरसा के बीच डेमू एक्सप्रेस प्रतिदिन खुलेगी। गाड़ी संख्या 05230 प्रतिदिन सुबह सहरसा से खुलेगी और वाया बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बनमनखी होते हुए सुबह 10.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी। वहीं वापसी में इसी रूट से प्रतिदिन शाम 05.00 बजे बरहरा कोठी से डेमू एक्सप्रेस ट्रेन खुलेगी जो विभिन्न निर्धारित सभी स्टेशनों पर एक- एक मिनट रुकते हुए वापस सहरसा रात के 07.40 बजे पहुंचेगी।
---------------------
सहरसा- पूर्णिया के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन
पूर्व मध्य रेल सहरसा- पूर्णिया के बीच डेमू एक्सप्रेस ट्रेन तीन जोड़ी चलेगी। 5 मार्च से ट्रेन का परिचालन शुरू होगी। गाड़ी संख्या 05224 प्रतिदिन सुबह 06.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए वाया दौराम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी होते हुए पूर्णिया सुबह 10.00 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05223 प्रतिदिन सुबह 11 बजे पूर्णिया से खुलेगी और निर्धारित सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रुकते हुए सहरसा दिन के 01.40 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05226 सहरसा से प्रतिदिन शाम को 05.55 बजे खुलेगी जो वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी होते हुए रात के 08.45 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05225 प्रतिदिन पूर्णिया से रात के 09.15 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात के 11.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05240 डेमू एक्सप्रेस प्रतिदिन मध्य रात्रि 02.05 बजे सहरसा से खुलेगी और वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी होते हुए पूर्णिया सुबह 04.45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05239 प्रतिदिन पूर्णिया से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 08.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।
------------------------
बरहरा कोठी-बनमनखी-बरहरा कोठी के बीच चलेगी डेमू
गाड़ी संख्या 05237 प्रतिदिन बरहरा कोठी से दिन के 01.00 बजे खुलेगी जो सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 01.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05238 डेमू एक्सपेस 02.30 बजे बनमनखी से खुलेगी और हर स्टेशनों पर एक- एक मिनट रुकते हुए दिन के 03.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी।
---------------------
कोट
पूर्व मध्य रेल सहरसा रेलखंडों में पांच जोड़ी डेमू एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 5 मार्च से शुरू होगा। इन ट्रेनों में यात्रा हेतु मेल एक्सप्रेस अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा तथा यात्रा के दौरान कोविड 19 के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
सरस्वती चंद्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।