By Rajan KumarEdited By: Sanjeev Kumar
Updated: Fri, 27 Oct 2023 04:20 PM (IST)
पूर्व मध्य रेल सहरसा से लंबी दूरी की चल रही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को नवंबर माह में परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी। सहरसा से चल रही वैशाली गरीब रथ जनसेवा सहित जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
संवाद सूत्र, सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से लंबी दूरी की चल रही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को नवंबर माह में परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी। सहरसा से चल रही वैशाली, गरीब रथ, जनसेवा सहित जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता एवं आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य को लेकर 27 अक्टूबर से पांच नवंबर 2023 तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं चार से आठ नवम्बर 2023 तक नान इंटरलाक कार्य तथा आठ नवम्बर 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण किया गया है।
पढ़ें परिवर्तित मार्ग की ट्रेनों की सूची
सहरसा से कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनों में शामिल सहरसा से 29 अक्टूबर एवं पांच नवम्बर 2023 को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान- थावे- कप्तानगंज- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
इसी तरह नई दिल्ली से तीन से पांच नवंबर 2023 तक खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- भटनी- सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- कप्तानगंज- थावे- सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
वैशाली एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी
अमृतसर से चार एवं पांच नवंबर 2023 को खुलने वाली 12204 अमृतसर- सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- भटनी- सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- कप्तानगंज- थावे- सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। सहरसा से सात नवम्बर 2023 को खुलने वाली 12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान- भटनी- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान- थावे- कप्तानगंज- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
बनमनखी से 07 नवम्बर 2023 को खुलने वाली 14617 बनमनखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान- भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान- थावे- कप्तानगंज- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
दूसरी ओर अमृतसर से 06 नवम्बर 2023 को खुलने वाली 15232 अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- भटनी- सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- कप्तानगंज-थावे- सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।