सहरसा में काल बनकर आई आंधी, एस्बेस्टस सिर पर गिरने से पुत्र की मौत; पिता घायल
सहरसा के सलखुआ में तेज आंधी-तूफान ने एक परिवार पर कहर ढाया। बनकटी गांव में एस्बेस्टस की छत गिरने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। सोमवार की शाम आई आंधी से कई घरों को भी नुकसान हुआ है।

संवाद सूत्र, सलखुआ (सहरसा)। सोमवार की शाम आई तेज आंधी तूफान एक परिवार के लिए मौत बन कर सामने आई। जहां एक किशोर की जान चली गयी। वहीं, किशोर के पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया पंचायत के बनकटी गांव में सोमवार की शाम आई आंधी-बारिश के कारण एक ही परिवार के कई लोगों ने एस्बेस्टस की छत वाले घर में जाकर दुबक गए।
इसी दौरान तेज आंधी के कारण एस्बेस्टस एकाएक गिर गया। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आनन फानन में दोनों जख्मी पिता-पुत्र को सलखुआ सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान जख्मी रमेश चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार की मौत हो गई।
वहीं, जख्मी पिता का इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि सोमवार रात तेज आंधी तूफान में मासूम के सिर पर एस्बेस्टस गिर गया और उसका टुकड़ा टूटकर उसके सिर में फंस गया।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यहां बताते चलें कि सोमवार की शाम आई आंधी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।