Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: कोसी नदी में डूबने से बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:46 PM (IST)

    सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में कोसी नदी में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक शौच के लिए नदी किनारे गया था तभी पैर फिसल गया। ग्रामीणों और गोताखोरों ने मिलकर शव को बरामद किया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    कोसी नदी में डूबने से बालक की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, महिषी (सहरसा)। महिषी थाना क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत वार्ड नं. 2 कोठिया गांव में कोसी नदी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। कोठिया निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र पीयुष कुमार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार पीयुष शौच के लिए कोसी नदी के तट पर गया था , जहां पानी में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हल्ला होने पर उसके परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बालक की तलाश में जुट गए।

    काफी मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद करने में ग्रामीण गोताखोरों को सफलता मिली। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना महिषी पुलिस एवं सीओ को दी गई। सूचना के आलोक में महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार एवं सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी अमरजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।

    बालक के शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बालक की असामयिक मौत से मृतक के स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

    बालक के असामयिक मौत पर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नरेश कुमार यादव, सरपंच संजीव कुमर, वार्ड सदस्य जवाहर कुमार, मुकेश भारती, पैक्स अध्यक्ष रामाशीष कुमर, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से पीड़ित परिजनों को जल्द सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।

    इस संबंध में सीओ अनिल कुमार ने बताया कि जांचोपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित सरकारी सहायता दिया जाएगा।