Bihar News: कैपिटल एक्सप्रेस के बाद अब वैशाली एक्सप्रेस में चोरी, स्प्रे छिड़क दो लाख से अधिक की लूट
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की बेबी कुमारी वैशाली एक्सप्रेस से नई दिल्ली जा रही थीं। कानपुर स्टेशन पर चोरों ने नशीला स्प्रे कर उनके पर्स सोने के जेवरात दस हजार रुपये और एटीएम कार्ड सहित लगभग दो लाख की संपत्ति चुरा ली। पीड़िता ने दिल्ली के रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान गली के वार्ड संख्या 26 निवासी बेबी कुमारी का सामान ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरों ने चोरी कर लिया।
मनोज भगत की पत्नी बेबी कुमारी ने बताया कि सहरसा से वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच संख्या एम वन में सवार होकर नई दिल्ली किसी काम से जा रही थी।
इसी दौरान जैसे ही वह कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची की आधा दर्जन से अधिक चोर ट्रेन के कोच में घुस गए और कुछ नशीले पदार्थों का स्प्रे कर दिया।
जिसके बाद उसे नींद आ गई और वह सो गई। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके पर्स सहित पर्स में रखे सोने की जेवरात, करीब दस हजार रुपए नगदी, एटीएम कार्ड सहित कई जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने करीब दो लाख से अधिक रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। बताया कि चोरों ने कई लोगों को निशाना बनाया।
घटना के बाद पीड़िता ने रेल थाना दिल्ली में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।