Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jamin Bantwara: पिता की जमीन में बेटियों को कैसे मिलेगा हिस्सा, क्या हैं नए नियम? जानें सबकुछ

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 02:28 PM (IST)

    बिहार सरकार ने जमीन के स्वामित्व से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इन दिशानिर्देशों के अनुसार महिलाओं को अपने पिता की जमीन में स्वामित्व कायम रखने के लिए शपथ पत्र देना होगा। साथ ही रैयतों को वंशावली की घोषणा में बहन-बेटियों का नाम दर्ज करना होगा। अब बिहार के नागरिक अपनी जमीन के स्वामित्व को लेकर होने वाले विवादों से बच सकते हैं।

    Hero Image
    शपथ पत्र देकर महिलाएं नहीं करती भू-स्वामित्व का त्याग तो रहेगा अधिकार

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। जमीन के स्वामित्व (Bihar Land Ownership) को लेकर होने वाले विवादों को सुलझाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी की गई गाइडलाइंस में स्वामित्व कायम करने के कई विकल्प दिए गए हैं। इसके अनुसार, महिलाएं अगर अपने पिता की जमीन में स्वामित्व का त्याग शपथ पत्र के माध्यम से नहीं करती हैं तो उनका अधिकार कायम रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैयतों को वंशावली (Bihar Vanshavali) की घोषणा में बहन-बेटियों का नाम दर्ज करना ही होगा। साथ ही कहा गया है कि अगर किसी रैयत का जमीन पर शांतिपूर्ण दखल-कब्जा है। उसके पास स्वामित्व के नाम पर सिर्फ लगान रसीद है तो भूमि सर्वेक्षण में ऐसे भूखंडों के चौहद्दीदारों के बयान पर एक निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।

    चौहद्दी की किसी जमीन में उस खेसरा के स्वामी के रूप में रैयत का नाम हो तो उनके नाम से खाता खुल सकता है। अगर किसी रैयत के नाम पर खेसरा पर दखल-कब्जा है और ना जमाबंदी कायम है और ना ही रसीद कट रही है, ऐसे मामले में इसका खाता अनाबाद बिहार सरकार के नाम से खुलेगा। अभियुक्ति कॉलम में अवैध दखलकार का नाम दर्ज होगा।

    कुछ ऐसी भी जमीन है, जो सर्वे-खतियान में अनाबाद बिहार सरकार के खाते में दर्ज है। उस पर मकान बना हुआ है। अभियुक्ति के कॉलम में दखलकार का नाम दर्ज है। इन मामलों में दखल के उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर रैयती खाता खुलेगा। अंचलाधिकारी मौनी बहन ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार कार्य किया जा रहा है ।

    सहमति के आधार पर बंटवारा मान्य

    आपसी सहमति के आधारित सभी पक्षों के बीच हुआ हस्ताक्षरित बंटवारा मान्य है। इस आधार पर सभी पक्षों का खाता खुलेगा। हिस्सेदारों में असहमति होने पर संयुक्त खाता खुलेगा। अगर बंटवारा निबंधित और सक्षम न्यायालय द्वारा किया गया है तो उसके आधार पर भी हिस्सेदारों का अलग-अलग खाता खुलेगा।

    यदि कोई खेसरा कैडेस्ट्रल सर्वे में रैयती है और रिवीजनल सर्वे में अनाबाद बिहार सरकार या अनाबाद सर्व साधारण दर्ज है और सिविल सूट में रैयत के पक्ष में निर्णय हुआ है तो ऐसी स्थिति में खेसरा रैयती माना जाएगा।

    अगर क्रेता का जमीन पर शांतिपूर्ण दखल है तो केवाला का निबंधन कार्यालय से सत्यापन कराकर क्रेता के नाम से खाता खोला जाएगा। विशेष सर्वेक्षण (Bihar Land Survey) एवं बंदोबस्त की किसी प्रक्रिया में कोई हिस्सेदार पूर्व में किए गए बंटवारे पर असहमत होते हैं तो वापस संयुक्त खाता खोला जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Jamin Survey: जमीन मालिकों की फिर बढ़ गई टेंशन! अब एक नए काम के लिए लगाने होंगे ब्लॉक के चक्कर, ये है नया निर्देश

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: बेटियों को पिता की खरीदी हुई जमीन में कैसे हिस्सा मिलेगा? पढ़ लीजिए नियम