Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नटखट खेल महोत्सव में प्रादेशिक गोल्ड कप कबड्डी शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 11:21 PM (IST)

    संसू कहरा (सहरसा) नगर पंचायत बनगांव में आयोजित नटखट खेल महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को प्रादेशिक गोल्ड कप कबड्डी की शुरुआत हुई।

    Hero Image
    नटखट खेल महोत्सव में प्रादेशिक गोल्ड कप कबड्डी शुरू

    संसू, कहरा (सहरसा): नगर पंचायत बनगांव में आयोजित नटखट खेल महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को प्रादेशिक गोल्ड कप कबड्डी की शुरुआत हुई। जबकि वालीबाल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बाल फेंक कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रादेशिक गोल्ड कप कबड्डी में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी की टीम बालक एवं बालिका वर्ग में भाग ले रही है। राज्य स्तरीय वालीबाल टीम में सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, छपरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, सुपौल की टीम शामिल हो रही है।आयोजन समिति के अध्यक्ष भोला खां की अध्यक्षता एवं विजयवर्धन के संचालन में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक ने कहा कि विकास के क्षेत्र में खेल एक अलग महोत्सव है। इस तरह के आयोजन से हमारे समाज और कोसी क्षेत्र के खिलाड़ी का हौसला बढता है। अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी की ललक बढ़ती है। मौके पर विक्रमादित्य खां के साथ कबड्डी के राष्ट्रीय कोच और रेफरी राणा रणजीत सिंह और सहयोगी की टीम मौजूद थी।

    ----------------

    संसू, सत्तरकटैया (सहरसा) : स्वतंत्रता दिवस पर पंचगछिया प्रियवर्त उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में की टीम ने सुपौल के गढ़बरुआरी की टीम को छह-एक से हरा दिया। मैच का उद्घाटन पंचगछिया के मुखिया रोशन सिंह कन्हैया एवं पटोरी के मुखिया राजकुमार पासी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

    खेले गए मैच में पुरीख की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह गोल कर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। खेल समाप्त होने तक गढ़ बरुआरी की टीम एकमात्र गोल कर पाई। पुरीख के सुलेन किस्कू को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

    इस मौके पर पंचगछिया के मुखिया ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। यह जीवन जीने और अपने आपको फिट रखने का एक बेहतरीन तरीका है। केंद्र सरकार भी फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। पटोरी मुखिया ने कहा कि खेल के आयोजन से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मैच में रेफरी की भूमिका अनिल ठाकुर ने निभाया। वहीं मु. मजीद, प्रांजल सुमन, मोहन सिंह छोटा बाबू, मु. आफताब आलम, आर्यन कुमार सिंह का मैच को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner