Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा में माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं सीखेंगी मार्शल आर्ट और कराटे, प्रशिक्षण के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:41 PM (IST)

    सहरसा जिले में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बालिकाओं को मार्शल आर्ट जैसे ताइक्वांडो और कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो तीन चरणों में होगा। प्रशिक्षण 90 दिनों तक चलेगा जिसके लिए राज्य परियोजना निदेशक ने आदेश जारी कर दिया है। प्रशिक्षण के बाद दो श्रेष्ठ बालिकाओं को प्रशिक्षक के रूप में चुना जाएगा।

    Hero Image
    माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं लेंगी मार्शल आर्ट, कराटे, वुशु का प्रशिक्षण। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। रानी लक्ष्मीबाइ आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के तहत छात्राएं आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट (ताइक्वांडो), कराटे व वुशु का प्रशिक्षण लेंगी। ताकि वे विशेष परिस्थिति में खुद की सुरक्षा कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिकाओं को तीन चरणों में 90 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को स्कूलों में छात्राओं का प्रशिक्षण शुरू कराने का आदेश दिया है।

    24 दिनों तक प्रतिदिन डेढ़ घंटे का प्रशिक्षण

    चयनित प्रशिक्षक विद्यालयों में सभी बालिकाओं को 24 दिनों तक प्रतिदिन डेढ़ घंटे का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण का अनुश्रवण जिला व प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। बालिकाओं के प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की एक महिला शिक्षक या प्रधानाध्यापक को उपस्थित रहना होगा।

    वैसे उच्च माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है। ऐसे में वहां नामांकित बालिकाओं का प्रशिक्षण आवश्यकतानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए नामित प्रशिक्षकों द्वारा कराया जाएगा।

    प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं में से वरीयता क्रम में श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली दो बालिका का चयन कर बालिका प्रशिक्षक बनाया जाएगा।

    चयनित बालिका प्रशिक्षक अपने विद्यालय में छात्राओं को लगातार 66 दिनों तक प्रशिक्षण देंगी। चयनित दो बालिकाओं को प्रतिदिन प्रशिक्षण को लेकर प्रोत्साहन राशि के तौर पर 23 रुपये दिए जाएंगे।