33 लोगों से एसडीओ ने थाना में भरवाया बंधपत्र
सहरसा। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विभिन्न लोगों पर की गई 107

सहरसा। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के विभिन्न लोगों पर की गई 107 की कार्रवाई के बाद मंगलवार को थाना पहुंचकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने बंधपत्र भरवाया। इस दौरान अमरपुर, विशनपुर के 33 लोगों से बंधपत्र भरवाकर एसडीओ ने चुनाव में किसी तरह की अशांति नहीं फैलाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यह बंधपत्र एक साल का भरवाया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिन लोगों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है वे लोग अनुमंडल में पहुंचकर बंधपत्र भरते हैं। जिन लोगों का थाना में बंधपत्र भरवाया गया है उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में मदद करेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मुकेश कुमार,एसआई कमलेश सिंह सहित अन्य पुलिसबल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।