Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Marriage: लव मैरिज के बाद पति ने मांग ली ऐसी चीज, पूरी तरह से टूट गई बिहार की निशा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:37 PM (IST)

    सहरसा में एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद उसके पति ने बाइक और एक लाख रुपये की मांग की और जब उसने असमर्थता जताई तो उसके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पहले हुआ प्रेम विवाह, अब पत्नी को दहेज के लिए घर से निकाला

    संवाद सूत्र, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

    पीड़िता निशा कुमारी ने दिए आवेदन में कहा है कि जब वो शर्मा चौक से आती-जाती थी को वहीं के निवासी मनीष कुमार से उसकी मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

    निशा ने बताया कि वो दोनों छुप-छुपकर मिलते भी थे। कुछ दिन बाद प्रेम कहानी का पता उनके घरवालों को चल गया और दोनों के घर वालों की सहमति से तीन साल पूर्व हिन्दू रीति रिवाज से शादी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन इस बीच पति ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपए नकदी की मांग कर दी। जिस पर निशा ने कहा कि मायके की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। तब दोनों के बीच विवाद होने लगा।

    निशा ने आरोप लगाया कि पति ने उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसका आरोप है कि उसके पिता के द्वारा दिए गए जेवरात भी उसकी सास ने छीन लिए थे।

    थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर महिला के पति सहित पांच नामजद आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।