मोबाइल नंबर से 31 अगस्त तक ड्राइविंग लाइसेंस होगा अपडेट, एक क्लिक में जानिए प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को मोबाइल नंबर से अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है। डीएल और आरसी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है जिससे वाहन संबंधी सूचनाएं समय पर मिलेंगी और जुर्माने से बचा जा सकेगा।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) धारकों को अब 31 अगस्त तक मोबाइल नंबर से डीएल और आरसी को अपडेट कराने की समय सीमा तय की गई है।
पहले यह 31 मार्च और फिर 31 मई तक ही अपडेट कराने का समय था। परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के तहत सभी वाहनों के और ड्राइविंग लाइसेंस का मोबाइल नंबर से अपडेट कराना आवश्यक किया है।
ऐसे कर सकते हैं मोबाइल नंबर से अपडेट
डीएल और आरसी को मोबाइल नं से अपडेट करने के लिए विभाग के द्वारा लिंक दिया गया है। इसके अलावे साइबर कैफे से भी इसे अपडेट करा सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस parivahan.gov.in पर और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर उसके निर्देशों का पालन कर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से अपडेट होने वाले लाभ
आरसी और बीगल का भोवाइल नंबर से अपडेट होने पर किसी भी प्रकार की वाहन से संबंधित सूचनाएं आपको अविलंब मिलेगी जैसे वाहन चोरी होने पर, हादसे की सूचना, वाहन का नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फिटनेस समेत अन्य प्रकार की डेट फेल होने की पूर्व से सूचनाएं मिलने लगेगी जिससे आप समय पूर्व उसे अपडेट कर जुर्माना या अन्य प्रकार कठिनाई से बच सकते हैं।
दूसरी ओर, राजस्व हित या वाहन चलाने दौरान आपके द्वारा की गई गड़बड़ी के बाद विभाग के द्वारा लगाए गए जुर्माने की जानकारी भी आपको जल्द मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।