Bihar Bhumi: जमीन मालिकों के लिए राहत, घर-घर जाकर जमाबंदी से संबंधित आवेदन और दस्तावेज बांटेंगे राजस्व कर्मी
सहरसा जिले के नवहट्टा में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलेगा। राजस्व विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। इस दौरान राजस्व कर्मी घर-घर जाकर जमीनों के रिकॉर्ड को दुरुस्त करेंगे जैसे कि उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा नामांतरण। ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड्स में त्रुटियों को सुधारा जाएगा और रैयतों को जमाबंदी की प्रति घर पर ही मिलेगी।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। अंचल क्षेत्र में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलाया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। महाभियान के दौरान राजस्व कर्मी रैयतों के घर-घर जाकर जमीनों में सुधार और उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण सहित जमाबंदी से संबंधित आवेदन पत्र व दस्तावेज का वितरण करेंगे।
इसके अंतर्गत डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड्स में नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा। इस संबंध में सीओ मौनी बहन ने बताया कि महाभियान में मूल रूप से वर्तमान में ऑनलाइन की गई जमाबंदियों की प्रति संबंधित रैयतों को उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं, जमाबंदी सुधार, जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने, उत्तराधिकारी, नामांतरण या बंटवारा नामांतरण के लिए हल्का स्तर पर आयोजित शिविर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। प्रखंड, अंचल स्तर पर इस अभियान के सफल संचालन के लिए पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व और भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षित किया जाएगा।
अभियान को तीन चरणों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक चरण में किए जाने वाले कार्य और उत्तरदायी विभाग का दायित्व और कार्य निष्पादित करने की समय सीमा भी निर्धारित की गई है।
बंटवारा नामांतरण के लिए एकत्रित किए जाएंगे आवेदन
अशुद्धियां करा सकते हैं सही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।