Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:26 PM (IST)
सहरसा स्टेशन पर डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना का निरीक्षण किया। 15 सितंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए अमृत भारत ट्रेन शुरू होगी जिसे प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। सांसद दिनेश चंद्र यादव सहरसा स्टेशन से ट्रेन को रवाना करेंगे। फारबिसगंज से दानापुर के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी शुरू होगी। यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
संवाद सूत्र, जागरण, सहरसा। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रविवार को सहरसा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि अमृत भारत स्टेशन याेजना में कई काम शेष है। जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। भवन में बचे काम को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी को दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीआरएम ने कहा कि 15 सितंबर को सहरसा से छेरहटा अमृतसर के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसी की तैयारी को लेकर सहरसा आए हुए हैं। ट्रेन का रैक आ गया है।
पूर्णिया में आयेाजित समारोह के दौरान ही प्रधानमंत्री ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। स्थानीय स्तर पर सहरसा स्टेशन पर दिन के 03.30 बजे स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे, जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर तैयारी शुरू कर दी गई है।
फारबिसगंज से दानापुर के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का भी शुभारंभ 15 सितंबर को होगा। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा होगा। सहरसा स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
ट्रेनेां में भी हर संभव सहायता यात्रियों केा प्रदान किया जा रहा है। सहरसा रेल का विकास काफी द्रुत गति से हो रहा है। रेल अधिकारियों का दल नयी ट्रेन के परिचालन को लेकर कैंप कर रहा है। निरीक्षण के बाद डीआरएम मंडल के अन्य रेल अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से पूर्णिया के लिए रवाना हुए।
सहरसा से खुलेगी अमृत भारत नयी ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सुपौल- सरायगढ़- झंझारपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर- मुरादाबाद- अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा और छेहरटा अमृतसर के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर 25 को सहरसा और छेहरटा के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 05531 सहरसा- छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
15 सितंबर 25 सोमवार को गाड़ी संख्या 05531 सहरसा- छेहरटा अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा स्टेशन से दिन के 03.30 बजे खुलकर 04.00 बजे सुपौल, 04.40 बजे सरायगढ़, 05.15 बजे निर्मली, 06.05 बजे झंझारपुर, 06.35 बजे सकरी, 07.25 बजे सिहो, 08.45 बजे सीतामढ़ी, 10.25 बजे रक्सौल, 11.35 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 17 सितंबर 25 बुधवार को मध्य रात में 02.00 बजे छेहरटा पहुंचेगी।
फारबिसगंज से दानापुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन
फारबिसगंज स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर को दिन के 03.30 बजे खुलेगी। फारबिसगंज से खुलते हुए अररिया कोर्ट 03.55 बजे, पूर्णिया 04.50 बजे, सहरसा 06.20 बजे होते हुए दानापुर रात के 11.40 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।