बजट से बिहार के सभी क्षेत्रों में होगा सर्वागीण विकास: मंत्री
रविवार को राज्य के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डा. आलोक रंजन ने कहा कि केंद्रीय बजट से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। मेक इन इंडिया के तहत भारी संख्या में रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना जगी है।

संवाद सूत्र, सहरसा। रविवार को राज्य के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डा. आलोक रंजन ने कहा कि केंद्रीय बजट से भारत आत्मनिर्भर बनेगा। मेक इन इंडिया के तहत भारी संख्या में रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना जगी है। भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश को प्रधानमंत्री जैसे दूरदर्शी सोच के कारण उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कई संकल्प लिए। जिसके कारण स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ।
स्थानीय परिसदन में मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह बजट सर्व समावेशी एवं सर्व व्यापक बनाया गया है।
बिहार में पटना से रांची, हावड़ा, वाराणसी एवं लखनऊ के लिए वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जाएगा। वहीं राज्य के 10 स्टेशनों को भी विकसित करने की योजना बनी है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ऑर्गेनिक खेती को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन मिलना बिहार की किसानों के लिए भी लाभकारी रहेगी। बिहार में गंगा नदी के किनारे जैविक खेती को बढ़ावा मिलने से गंगा नदी के जल की गुणवत्ता भी ठीक होगी। बिहार के 13 जिलों में बेहतर सड़क बनाने, 15 एनएच का निर्माण किया जाएगा। सुपौल भपटियाही,पोखरौनी से परसरमा तक 75 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी डाकघर को कोर नेटवर्किंग से जोड़ने पर यहां के निवासियों को काफी लाभ मिलेगा। बिहार में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बजट का आकार 14 हजार करोड़ से बढ़ाकर उन्हें 19 हजार करोड़ करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन मिशन, पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत बिहार को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। बिहार में मैथिली भोजपुरी और अंगिका जैसी क्षेत्रीय भाषाओं के विकास में बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, प्रदेश मंत्री साहेब कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, डा. शशि शेखर सम्राट, शिव भूषण सिंह, मीडिया प्रभारी शशांक सुमन विक्की, भैरव झा, अभिनव सिंह, रंजीत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।