Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: मत्स्य पदाधिकारी 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    सहरसा में जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई टून्ना मिश्रा की शिकायत पर हुई जिन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत अनुदान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। पटना निगरानी ब्यूरो के डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है।

    By Kundan Singh Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी टीम में रिश्वत लेते पकड़ा(बीच में)। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सहरसा। सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी की टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। पटना निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई बनगांव निवासी टून्ना मिश्रा उर्फ भवनाथ मिश्रा की शिकायत के सत्यापन के बाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में जिंदा मछली बिक्री केंद्र निर्माण के बाद अनुदान देने के नाम पर 40 हजार रिश्वत की मांग संबंधी परिवाद निगरानी में दायर किया।

    इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में हो रही थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

    परिवाद कर्ता टुन्ना मिश्र ने बताया कि मछली बिक्री केंद्र का कार्य होने के बाद 50 प्रतिशत मापी पुस्त दर्ज कर दिया गया। लेकिन अनुदान नहीं दिया जा रहा था। जिसके लिए कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।

    जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा कहा जाता था कि बिना 20 प्रतिशत कमीशन दिए अनुदान का भुगतान नहीं किया जाएगा। लाचार होकर निगरानी में परिवाद दायर किया।

    निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे सदानंद कुमार ने बताया कि रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद टीम भेजकर उसका सत्यापन कराया गया।

    सत्यापन उपरांत उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की राशि देने के बाद जिला मत्स्य पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि सहरसा में निगरानी की निरंतर कार्रवाई होती रही है। सीएस, सीओ, जिला योजना पदाधिकारी समेत कई अधिकारी व कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं।