पोस्टर चस्पा कर लोगों को किया जागरूक
सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के नरियार और दिघिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वा ...और पढ़ें

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के नरियार और दिघिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाया जा रहा है। मंगलवार को कंटेनमेंट जोन में तीन किलोमीटर के अंदर आने वाले सभी जगह में सेविका एवं आशा के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों के दीवार पर पोस्टर लगाया गया। लोगों से मिलकर उन्हें अपने घरों में रहने के लिए बताया जा रहा है। सेविका सीमा कुमारी ने बताया कि हम सभी लोगों के घर में जाकर उन्हें घर में रहने के लिए बता रहे हैं। बरियाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रमेश सिंह ने बताया कि दिघिया और नरियार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में सेविका सहायिका के द्वारा लोगों को जागरूक के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से घर-घर जाकर जगरूकता तथा पोस्टर चिपकाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।